Today's Hindi News: “हंदवाडा : सैनिक ने युवती के साथ छेडछाड करनेपर आंदोलन करनेवाले धर्मांधोंका आरोप युवती ने किया अस्वीकृत” plus 13 more

0 views
Skip to first unread message

HJS Sevak

unread,
Apr 14, 2016, 12:29:11 PM4/14/16
to

Today's Hindi News: “हंदवाडा : सैनिक ने युवती के साथ छेडछाड करनेपर आंदोलन करनेवाले धर्मांधोंका आरोप युवती ने किया अस्वीकृत” plus 13 more

Please forward this newsletter to your friends, relatives and others

Link to Hindi News (Hindujagruti.org)

हंदवाडा : सैनिक ने युवती के साथ छेडछाड करनेपर आंदोलन करनेवाले धर्मांधोंका आरोप युवती ने किया अस्वीकृत

Posted: 14 Apr 2016 12:29 AM PDT

hundwada_girl
जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना के सैनिक पर जिस लडकी से छेडछाड का आरोप लगाकर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं, उसने अपने साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार किए जाने का खंडन किया है।

गर्भगृह में महिलाओंको प्रवेश : हिन्दू जनजागृति समिति का कड़ा विरोध

Posted: 13 Apr 2016 11:36 PM PDT

aghat
पुरोगामियोंका तीव्र गति से अधोगति की ओर मार्गक्रमण ! कोल्हापुर के श्री महालक्ष्मी मंदिर के गर्भगृह में महिलाओंको प्रवेश का निर्णय के संदर्भ में हिन्दू जनजागृति समिति ने कठोर शब्दों में श्री महालक्ष्मी मंदिर की धर्मपरंपरा को तोडकर गर्भगृह में महिलाओंको प्रवेश देने की घटना का एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कडा विरोध किया है !

बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट में हिन्दू चीफ जस्टिस पर हंगामा

Posted: 13 Apr 2016 11:35 PM PDT

Ulema_league_protest
बांग्लादेश में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को हटाने और बंगाली नववर्ष के जश्न को 'हराम' बताकर इसके लिए फंड में कटौती करने की मांग कर बांग्लादेश के एक इस्लामी समूह ने विवाद खड़ा कर दिया है।

सिंहस्थपर्व उज्जैन २०१६ : उज्जैनवासियोंकी ओर से आवाहन अखाडे की शोभायात्रा का स्वागत !

Posted: 13 Apr 2016 11:29 PM PDT

Ujjain_photo320
आवाहन अखाडे की दूसरी शोभायात्रा १० अप्रैल को उत्साह एवं चैतन्यपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। नीलगंगा चौक से प्रारंभ इस शोभायात्रा में अखाडा परिषद के महामंत्री हरिगिरीजी महाराज, कृष्णानंदपुरी महाराज, मेला समिति के पदाधिकारियोंके समेत पीठाधीश्वर, महामंडलेश्वर, महंत, तथा नागा साधुओंके विविध समूह सम्मिलित हुए थे। इस शोभायात्रा में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति का भी सहभाग रहा।

​कोल्हापुर में श्री महालक्ष्मी मंदिर के गर्भगृह में ७ धर्मद्रोही महिलाओंने किया, प्रवेश !

Posted: 13 Apr 2016 11:27 PM PDT

Mahalakshmi
श्री क्षेत्र करवीर ! सैकडों वर्षोंकी शास्रसम्मत परंपरा को खंडित कर ११ अप्रैल को ७ धर्मद्रोही महिलाओंने कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर के गर्भगृह में घुसकर देवी का दर्शन किया ! पुरो(अधो)गामी महिलाएं, श्रीपूजक, पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान समिति एवं पुलिस, इनकी एक बैठक पुलिस थाने में हुई और उसी बैठक में महिलाओंको प्रातिनिधिक रूप में मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश देने का निर्णय लिया गया !

मलयेशिया : जाकिर नाईक के विरुद्ध बोलने पर हिन्दू नेता पर आक्रमण

Posted: 13 Apr 2016 11:20 PM PDT

P_ramasamy
मंगलवार को मलयेशिया में विपक्ष के शासन वाले राज्य पेनांग में वहां के सीनियर नेता के ऑफिस पर एक पेट्रोल बम फेंका गया। उन्होंन धर्म उपदेशक जाकिर नाइक को शैतान कहा था।

सबरीमाला पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, ‘क्यों नहीं मंदिर प्रवेश कर सकती महिला?’

Posted: 13 Apr 2016 10:45 PM PDT

supreme
केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर मंदिर ट्रस्‍ट की खिंचाई की है। कोर्ट ने कहा कि हिंदू धर्म में महिला और पुरुष अलग-अलग धार्मिक समूह नहीं हैं ।

महालक्ष्मी मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास कर रही तृप्ति देसाई को पुलिस तथा स्थानीय महिलाओं ने रोका

Posted: 13 Apr 2016 12:05 PM PDT

trupti_desai_mahalakshmi
कोल्हापुर पुलिस ने भूमाता रणरागिनी ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई को साडी पहन कर मंदिर में आने का निर्देश दिया है । वहीं तृप्ति ने पुलिस के इस निर्णय को मानने से इंकार कर दिया है ।

बुर्के, दुपट्टे या मफलर ने चेहरा ढकने वाले लोगों को मेट्रो में प्रवेश ना दिया जाय : सीआईएसएफ

Posted: 13 Apr 2016 11:55 AM PDT

metro_entry
बुर्के, दुपट्टे या मफलर ने चेहरा ढकने वाले लोगों को प्रवेश ना करने दिया जाय । अब ऐसे लोगों को या मेट्रो गेट से ही वापस कर दिया जाएगा या उनके चेहरे को खुलवा दिया जाएगा ।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन अपनी आय और खर्चों का करे खुलासा : उच्चतम न्यायालय

Posted: 13 Apr 2016 11:40 AM PDT

supreme
न्यायालय ने बीसीसीआई और एमसीए से क्रिकेट मे राजनीतिक लोगों को संलिप्तता पर भी प्रश्न उठाया है । न्यायालय ने पूछा है कि, क्या हमारे सलाहकार केवल राजनीतिक लोग ही हो सकते हैं ?

श्री शनिदेव की वेदी पर महिलाओंके प्रवेश की घटना तो, अधर्म ही है – जगद्गुरु शंकराचार्य विद्यानृसिंह भारती

Posted: 13 Apr 2016 11:35 AM PDT

karveer_pith320
संबंधित लोगोंको इस अधर्म का फल तो मिलेगा ही, करवीरपीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य विद्यानृसिंह भारती ने मार्गदर्शन करते हुए यहां ऐसे उद्गार व्यक्त किए।

धर्मपरंपराओंकी रक्षा हेतु मुंबई के आझाद मैदान में सैकडों हिन्दुत्वनिष्ठ ‘रणरागिणी’ हुईं संघटित !

Posted: 13 Apr 2016 09:30 AM PDT

azad-maidan-andolan
शनिशिंगनापुर के पश्‍चात कोल्हापुर की श्रीमहालक्ष्मी एवं नासिक के श्री त्र्यंबकेश्‍वर मंदिर के गर्भगृह में धर्मद्रोही महिलाएं घुसनेवाली है ! उन्हें रोकने हेतू यहां आंदोलन किया गया। प्रस्तुत कर रहें हैं, इसी का वृत्तांत . . .

देश में २० वर्ष से कम उम्र की शहरी युवतियों में है गर्भपात का सर्वाधिक प्रतिशत

Posted: 13 Apr 2016 06:12 AM PDT

stop_abortion
शहरों में किशोर आयु की लडकियों मेंं गर्भपात करने का प्रमाण बढ गया है । यौन शिक्षा और जागरुकता के अभाव में शहरों में किशोरियों के गर्भपात कराने का चलन काफी अधिक है।

महाराष्ट्र के जलगांव में ‘हिन्दू संगठन सम्मेलन’ का आयोजन

Posted: 13 Apr 2016 05:30 AM PDT

jalgon_hindu_sanghatan
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से पांचाळेश्वर मंदिर, पाचोरा-जलगांव में हिन्दूसंगठन सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में विविध हिंदुत्ववादी संघटनोंके प्रतिनिधि समेत २५० से भी अधिक धर्माभिमानी हिन्दू उपस्थित थे।


Get Hindi News Daily (Hindujagruti.org) delivered by email


(Please check your SPAM folder for verification email by newsletter service)


To subscribe to our English Newsletter click here !



Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages