Today's Hindi News: “सिंहस्थ में असली-नकली साधुआेंको पहचानने के लिए होगा कोडवर्ड !” plus 10 more

1 view
Skip to first unread message

HJS Sevak

unread,
Mar 19, 2016, 12:37:03 PM3/19/16
to

Today's Hindi News: “सिंहस्थ में असली-नकली साधुआेंको पहचानने के लिए होगा कोडवर्ड !” plus 10 more

-



Please forward this newsletter to your friends, relatives and others
Link to Hindi News (Hindujagruti.org)

सिंहस्थ में असली-नकली साधुआेंको पहचानने के लिए होगा कोडवर्ड !

Posted: 19 Mar 2016 03:22 AM PDT

fake-sadhus
सिंहस्थ में अखाडे असली-नकली साधुओं की पहचान कोडवर्ड से करेंगे। संन्यासी अखाडों ने कोडवर्ड का शब्दकोश तैयार किया है, जिसे इनके शब्दों में टकसार कहा जाता है।

पुस्तक प्रकाशित करने से पूर्व उर्दू लेखकों को बताना होगा पुस्तक सरकार या देश विरोधी तो नहीं !

Posted: 19 Mar 2016 02:38 AM PDT

urdu_novel
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले उर्दू भाषा के प्रचार के लिए राष्ट्रीय समिति (एनसीपीयूएल) ने एक आवेदन जारी किया है, जिसमें लेखकों को हर वर्ष इस बात की घोषणा करनी होगी कि उनकी पुस्तक सरकार या देश के विरूद्ध नहीं है।

हमारा देश महान बनेगा किंतु इसमें कोई हिटलर पैदा नहीं होगा : मोहन भागवत

Posted: 19 Mar 2016 01:29 AM PDT

bhagwat
हिंदू राष्ट्रवाद को फांसीवाद करार दिए जाने संबंधी आलोचना का परोक्ष रूप से उत्तर देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने आज कहा कि, भारत एक महान देश तो बनेगा ही किंतु इस प्रक्रिया में कोई हिटलर नहीं पैदा होगा।

व्हाटसऐप पर मोहन भागवत का फर्जी फोटो डालनेवाले दो मुसलमान युवक गिरफ्तार

Posted: 19 Mar 2016 01:09 AM PDT

jail
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर दिए गए निर्णय के एक साल बाद ही मध्यप्रदेश में दो मुसलमान युवकों के खिलाफ हिंदू भावनाओं से छेड़छाड़ करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी।

हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा अलीपुरद्वार (बंगाल) की ‘राभा’ जनजाति की बस्ती को ‘धर्मप्रसार’ के अंतर्गत भेंट !

Posted: 18 Mar 2016 10:02 PM PDT

tribal-visit_clr
'धर्मप्रसार' के अंतर्गत समिति के उत्तर-पूर्व भारत समन्वयक श्री. चित्तरंजन सुराल एवं श्री. आनंद जाखोटिया ने यहां की राभा जनजाति की बस्ती का भ्रमण कर उनके साथ विचार-विमर्श किया। राभा जनजाति में कार्य करनेवाले श्री. दीपक पाण्डेय ने इस भ्रमण का आयोजन किया था।

‘होली एवं रंगपंचमी’ के अवसर पर होनेवाले अनाचार प्रतिबंधित करने हेतु नंदुरबार (महाराष्ट्र) में निवासी जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत

Posted: 18 Mar 2016 10:00 PM PDT

nandurbar
नंदुरबार में १६ मार्च को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से निवासी जनपदाधिकारी श्री. निलेश सागर को 'होली एवं रंगपंचमी' के समय होनेवाले अनाचार प्रतिबंधित करना तथा महिला सुरक्षा हेतु सहयोग करने के संदर्भ में ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

समलैंगिकता अपराध नहीं : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

Posted: 18 Mar 2016 12:20 PM PDT

rss
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने समलैंगिकता पर अपनी राय स्पष्ट की है । उन्होंने कहा कि, यह अपराध नहीं है । यह लोगों का निजी मामला है ।

हिन्दू महिला से शादी करने पर चर्च ने उनके सदस्य से मांगा स्पष्टीकरण

Posted: 18 Mar 2016 12:00 PM PDT

catholic_church
केरल की एक कैथोलिक चर्च ने अपने सदस्य से हिंदू महिला से विवाह करने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है । ऊकराम स्थित सेंट जोसेफ चर्च से जुडे बेन्नी थोम्माना ने १० वर्ष पहले हिंदू महिला लिजा जयासुधन से विवाह किया था ।

राष्ट्र विरोधी नारेबाजी करने वाले बताएं कि देश के लिए उनका क्या योगदान है ? : अनुपम खेर

Posted: 18 Mar 2016 11:50 AM PDT

anupam_kher
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) कैंपस में अपनी फिल्म 'बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम' की स्क्रीनिंग के मौके पर शुक्रवार को अनुपम खेर ने कहा कि, राष्ट्र विरोधी नारा लगाने वाला कोई हीरो कैसे हो सकता है ?

भाजपा गाय को ‘राष्ट्र माता’ घोषित करे तो कांग्रेस उसका समर्थन करेंगी – शंकर सिंह वाघेला

Posted: 18 Mar 2016 11:50 AM PDT

shankar_vaghola
गाय को 'राष्ट्र माता' घोषित करने की मांग को लेकर आत्महत्या करने वाले गोभक्त के मुद्दे पर कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि, यदि सरकार इस प्रस्ताव पर कदम बढाती है तो पार्टी उसका साथ देगी।

देशद्रोह के आरोपी जेएनयू छात्र उमर खालिद तथा अनिर्बान को मिली जमानत

Posted: 18 Mar 2016 09:45 AM PDT

umar_anirban
देशद्रोह के आरोप में बंद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य की जमानत पर देहली की पटियाला हाउस न्यायलय ने शुक्रवार को छह महीने की अंतरिम जमानत दे दी ।

Get Hindi News Daily (Hindujagruti.org) delivered by email


(Please check your SPAM folder for verification email by newsletter service)


To subscribe to our English Newsletter click here !


Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages