आराध्या बच्चन ने बताया कविता के माध्यम से हिंदी सीखने का गुर

4 views
Skip to first unread message

Vijay K Malhotra

unread,
Mar 16, 2022, 7:14:21 PM3/16/22
to hindishik...@googlegroups.com, hindi_...@googlegroups.com, indic...@gmail.com, as...@chakradhar.com, Vijay K. Malhotra, Aditi Maheshwari, athi...@gmail.com, swaraa...@gmail.com, smita mishra, Amali Eronika, Anil Joshi

 

(आज तक से साभार) 

आराध्या की फ़र्राटेदार हिंदी से इंप्रेस हुए फैंस, कर डाली दादा अमिताभ बच्चन से तुलना 

वीडियो में अपनी स्कूल यूनिफॉर्म में आराध्या एक गुड स्टूडेंट लग रही हैं. लेकिन उनके अंदर का कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा है. तभी तो वे इतनी फर्राटेदार हिंदी बोल ले रही हैं. शायद उनसे बड़ी उम्र के लोग भी कैमरे के सामने ऐसे ना बोल पाएं. 

छोटी सी उम्र में ही बहुत टैलेंटेड हैं आराध्या 

आराध्या बच्चन जैसे-जैसे बड़ी हो रही हैं वैसे-वैसे नई चीजें सीख रही हैं. अब आराध्या की हिंदी देख आप अचरज में पड़ सकते हैं. वे अभी काफी छोटी हैं लेकिन हिंदी भाषा पर उनकी पकड़ अद्भुत हैं. अपने स्कूल में आराध्या ने स्पीच दी. इस दौरान के कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसमें आराध्या स्कूल की यूनिफॉर्म में हैं और अपनी स्पीच ऑनलाइन दे रही हैं. उनकी स्पीच सुन फैंस हैरान हैं. वे सीधे आराध्या की तुलना अमिताभ बच्चन से कर दे रहे हैं.  

वीडियो में अपनी स्कूल यूनिफॉर्म में आराध्या एक गुड स्टूडेंट लग रही हैं. लेकिन उनके अंदर का कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा है. तभी तो वे इतनी फर्राटेदार हिंदी बोल ले रही हैं. शायद उनसे बड़ी उम्र के लोग भी कैमरे के सामने ऐसे ना बोल पाएं. आराध्या ने दो चोटी की है और वे क्यूट लग रही हैं. एक शख्स ने कमेंट में लिखा- आराध्या अपने दादा और अपनी मां की तरह कॉन्फिडेंट हैं. एक दूसरे शख्स ने लिखा- अच्छी परवरिश. एक अन्य शख्स ने लिखा- आराध्या आगे चलकर एक शानदार शख्सियत बनेंगी.  

Aaradhya की फर्राटेदार हिंदी से इंप्रेस हुए फैंस, कर डाली दादा Amitabh Bachchan से तुलना - Aaradhya Bachchan video cute viral speech compare her to Amitabh Bachchan and Aishwarya Rai tmov - AajTak 




Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages