Re: HINDI DIVAS KARYAKRAM

8 views
Skip to first unread message

Abhimanyu Giri

unread,
Sep 12, 2012, 4:12:50 PM9/12/12
to Kanak Sharma, Purnima Varman, Kulbhushan Vyaas, Hindi Prasaar Group

धन्यवाद कनक जी,
१) जैसा आपसे और पूर्णिमा जी  को सूचित किया था तदनुसार स्टेज बैनर का प्रारूप बनकर तैयार है ! सभी सदस्यों से निवेदन है कि कृपया अपना-अपना सुझाव दें यदि बैनर में कोई परिवर्तन करने की आवश्यकता हो !
२) ४ फीट के दीप का प्रबंध हो गया है, कल सुबह १० बजे तक कार्यक्रम-स्थल पर पहुँच जाएगा !
३) पूर्णिमाजी से अनुरोध है कि पुष्प -माला, पुष्प गुच्छ एवं तेल, बाती, माचिस एवं एक दीप या कन्दल का प्रबंध सुनिश्चित कर लें.
४) मैं राष्टीय सम्मान वाले हिंदी गीतों की एक CD ले आ रहा हूँ, जो की ५ बजे से ६ बजे तक हॉल में रौनक के लिए बजते रहेंगे |
५) दीप प्रज्ज्वलन के समय पृष्ठभूमि में जो गीत गाना है उसके लिए प्रैक्टिस हुई है उसकी कोई CD ला रहा है ?!
६) साउंड & लाईट वाले ३:३० बजे पहुँच जायेंगे ! अतः हम लोगों को भी ३:३० हॉल में पहुँचाने का लक्ष्य रखना चाहिए जिससे की हम ४:३० बजे तक पूर्णतः तैयार हो जाएँ, और ५:०० बजे से महमानों का स्वागत कर सकें |

अब आप लोगों के विचारों एवं सुझावों की बारी !

सादर - अभिमन्यु गिरि 



2012/9/12 Kanak Sharma <kan...@gmail.com>
 
कार्यक्रम सूची इस प्रकार है- 

 
1. स्वागत     -   पूर्णिमाजी
                                                                                      
2. दीप प्रज्वलन  तथा      पुष्पगुच्छ अर्पण               पृष्ठभूमि में प्रार्थना,   राष्ट्रगान --   यु. ए. ई तथा   भारत
 
 
3. हिन्दी प्रसार सभा का परिचय तथा उपलब्धियाँ  ___ अभिमन्युजी
 
 4. मुख्य अतिथि का भाषण
 
CALL TO ______ KEEP IT AS SURPRISE  -  अभिमन्युजी
 
5.  कनक  शर्मा   -- सभी  कलाकार   का परिचय  तथा कार्यक्रम संचालक
 
6  प्रेमचंद की कहानी बड़े भाई साहब की नाट्य प्रस्तुति थियेटरवाला द्वारा 

.7. कथक नृत्य -अर्चना की प्रस्तुति
 
 
  8.   नौ रस  -  आरती अग्रवाल
 
 
 
   9.  धन्यवाद ज्ञापन - कनक शर्मा
 
 कुलभूषनजी ने अनुराधाजी के लिये  मना किया था अगर वे दोनों कहीं भी भाग लेना चाहें तो और भी अच्छा है।
 
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
EVENT     MANAGEMENT
 
 
1. STAGE  MGT  -----------------
 
2.. SEATING  MGT ----------------
 
3. FOOD AND  WATER  MGT      ----------------
 
4. MIKE AND ELECTRICITY MGT ____________
 
5. ARTIST COORDINATION   ________________ 
 
6. PHOTOGRAPHY  _____________________
 
SAMOSA AUR BUS KAA FINAL KAR KHABAR KROONGEE
 
 
JAIGURUDEV
 
KANAK

Hindi Diwas 2012 Stage Banner.JPG
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages