जीवन का हर दिन एक उत्सव है ....

9 views
Skip to first unread message

Brij Suri

unread,
Mar 27, 2013, 12:19:21 AM3/27/13
to Brij Suri, Hindi Prasaar Group, SANJAI SINGH, Nirupama Singh, Ramnik Sandhu, Kadwe Sandeep, ashok sharma, Nitin Suri, prerna-gmail, Onkar Singh, Manoj Khera, Devang Mehta, Prakash Kondekar, Suraj Seth
Happy Holi to all.....
 
जीवन का हर दिन एक उत्सव है
सीख लो इस कला को
इस जीवन में रंग भर जायेगे
रोज होगी होली
दीवाली के दिए जलने लग जायेगे
भूल जाओ छोटी छोटी बातो को
उस विशाल को पाने के लिए
तुछ को  छोरना ही है
तो अभी छोरो
कही ये उत्सव का समय बीत न जाये
तो क्यों डोहते हो जीवन भर इस एक्स्ट्रा बेग़ज को
हलके हो जाओ
और उत्सव के रंग में भिगोलो
अपने तन को और अपने मन को भी
और सभी के जीवन में भर दो
इन रंगों को
ये फ्हगुन का महिना है
आता है साल में एक बार
प़र हर दिन को फागुन बना दो अपने रंगों से
इस जीवन को सजा दो इन रंगों से
जीवन का हर दिन एक उत्सव है
सीख लो इस कला को
इस जीवन में रंग भर जायेगे
रोज होगी होली
दीवाली के दिए जलने लग जायेगे
यह कविता हिर्दय की भावनाओ को अभिवयक्त करती है
येही जीवन की सही परिभाषा है
इसे अपनालो
ब्रिज मोहन
मथुरा वाले

--


Brij M Suri

M.Tech. (IIT-D)
Regional Manager

(mobile :0097150 6249784)

DICKSON
Middle East Marketing Office
(Abdullah Haider B.M. LLC)
P.O.Box - 5602
Dubai
U.A.E.

Tel 00971-4-3330753
Fax 00971-4-3330843

www.dubaiinstruments.com

Let's Go Green... think before you print!

DicksonOne

Your environmental monitoring, all in one place.

DicksonOne is a revolutionary multi-point SaaS (software as a service) environmental monitoring system allowing users to capture data at critical points in all your facilities, view all facilities from any device with internet access, and receive vital alerts when conditions aren’t as they should be.

Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages