Latest on ....................

1 view
Skip to first unread message

Raghunandan Sharma

unread,
Sep 12, 2012, 1:04:22 AM9/12/12
to Hindi Prasaar Sabha, hindiprasaar
If you forward this email, please delete all email addresses and
forward using Bcc only.

~ Thank you for your cooperation. ~

मनमोहन के सिर पर चोट लगी थी।
डॉक्टर: यह कैसे हुआ?
मनमोहन: मैं हाथ से दीवार तोड़ रहा था तो किसी ने कहा कि कभी-कभी खोपड़ी
का भी इस्तेमाल कर लिया करो।
..............................................................................................................

एक बार बराक ओबामा ने एक कॉनफ्रेंस में मनमोहन सिंह की बहुत तारीफ़ की।
..........................
उन्होंने कहा: डॉक्टर मनमोहन सिंह की दुर्लभ बुद्धि को देखकर समझ में ही
नहीं आता कि उन्हें भगवान ने बनाया या मैडम तुसाद ने!
.................................................................................................................
एक बार मनमोहन एक स्कूल में गए...

एक क्लास में जाकर मनमोहन बोले: बच्चों कोई सवाल है तो पूछो।
पप्पू: मेरे 3 सवाल हैं। 1. सोनिया मैम खुद पीएम क्यों नहीं बनीं? 2.
रामलीला मैदान में पुलिस किसने भेजी? 3. आपका कितना पैसा स्विस बैंक में
है?

इससे पहले की मनमोहन जवाब देते ब्रेक की बेल हो गई।
ब्रेक के बाद, चिंटू ने पूछा: सर मेरे 5 सवाल हैं। 3 पप्पू वाले। 4.
ब्रेक की बेल 20 मिनट पहले कैसे बजी और आखरी सवाल पप्पू कहां है?
..........................................................................................
आखिरकार जनता मनमोहन के एक फैसले से खुश हो ही गई।
दिग्गी ने कहा कि मैं अपने पाप धोने हरिद्वार जाऊंगा...
मनमोहन ने तुरंत 'गंगा सफाई अभियान' के लिए पैसे मंजूर कर दिए।
....................................................................................................................

एक पत्रकार ने मनमोहन से पूछा: आप विदेशों में रखे काले धन को राष्ट्रीय
संपत्ति घोषित क्यों नहीं कर देते?
मनमोहन: आप क्या चाहते हैं कि 2014 के बाद हम और हमारे बच्चे भूखे मरें???
.......................................................................................................

जल्द ही रजनीकांत की हिट फिल्म 'रोबॉट' का सीक्वल बनने जा रहा है।
लेकिन, इस बार इस फिल्म में हीरो रजनी नहीं, बल्कि मनमोहन सिंह होंगे...
....
......
............
दरअसल, प्रड्यूसर का कहना है कि इस देश में उनसे बड़ा रोबॉट मिलना संभव नहीं है।

................................................................................................
एक बार सोनिया ने मनमोहन से पूछा- एक बात बताइए मनमोहन जी, सबसे बड़ा
कंजूस कौन होता है?
मनमोहन- वह इंसान, जो जरूरत पड़ने पर भी कभी न बोले...
.........................................................................

मनमोहन, वेटर से: ऑमलेट लेकर आओ।
वेटरः सर, कौन सा? इंडियन या इटैलियन?
मनमोहन: कोई भी लेकर आओ यार, खाना ही तो है, उससे बात थोड़े न करनी है।

.....................................................................
सोनिया मनमोहन का इंटरव्यू ले रही थीं।
उन्होंने पूछा: इलेक्ट्रिक मोटर कैसे चलती है?
मनमोहन: गर्रर्रर्रर्रर्रर्ऱ...
सोनिया: बंद करो।
मनमोहन: गर्रर्रर्रर्रर्रर्ऱ...
सोनिया: ओके, शायद आप ही देश को सही तरीके से चला पाएंगें।
...............................................................................................
संता- एक बात बता, ये मनमोहन कभी कुछ हंसते-बोलते क्यों नहीं?
बंता- वेरी सिंपल यार, वह क्लोज़अप से नहीं, बल्कि 'कोलगेट' से मुंह धोते हैं।
..........................................................................................

चून्नू (मुन्नू से): शाहरुख खान और मनमोहन सिंह में क्या समानता है?
मुन्नूः शाहरुख 'कोयला' फिल्म में गूंगे थे और मनमोहन कोयला कांड में...:)

........................................................................
रजनीकांत ने एक बार किसी बच्चे को शट अप कहा।
..........
.................
.......................
और आज वह मनमोहन सिंह के नाम से जाने जाते हैं।


--
Raghunandan Sharma
PO Box 7836,
Sharjah,UAE.
+ 971 56 6774624
+ 971 50 5082048

--
Raghunandan Sharma
PO Box 7836,
Sharjah,UAE.
+ 971 56 6774624
+ 971 50 5082048

Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages