Description
यह समूह, हिन्दी कविताओं को लिखने तथा पढ़ने वालों को एक मंच प्रदान करेगी। जो भी हिन्दी कविता में
कुछ में रूचि रखते हैं उनका स्वागत है। इस तरह के कई समूह याहू-समूह पर पूर्व ही बनाये जा चुके हैं परन्तु यूनिकोड की
समस्या को नज़रअंदाज़ करने के लिये इस समूह का निर्माण किया गया है। इस समूह के सदस्य बनें..