मित्रो!
राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, नर्इ दिल्ली द्वारा अगस्त मास में संस्कृत सप्ताह समारोह - 2013 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित 'स्तोत्र पाठ प्रतियोगिता में मेरी पुत्री सुश्री राज्यलक्ष्मी को प्रथम पुरस्कार मिला।
दिनांक 22 अगस्त 2013 को 'चिन्मय मिशन नर्इ दिल्ली में पुरस्कार वितरण के साथ समारोह संपन्न हुआ। पुरस्कार वितरण सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश डा0 मुकुन्दकाम शर्मा के कर-कमलों से वितरित किए गए।
समापन समारोह की पूरी कार्यवाही संस्कृत भाषा में संपन्न हुर्इ, इस समारोह की एक विशेषता यही भी थी की मुख्य अतिथि के रूप में न्यायाधीश डा0 मुकुन्दकाम शर्मा जी ने लगभग 30 मिनट का अपना संभाषण संस्कृत में दिया।
पुरस्कार वितरण समारोह के दो लिंक आप सभी के लिए यहां दिए गए हैं।
संस्कृत सप्ताह समारोह - 2013 के अवसर पर न्यायाधीश डा0 मुकुन्दकाम शर्मा जी का उदबोधन के कुछ अंशों का वीडियो यहां उपलब्ध है।