भालू संस्कृत भल्लूकः का तद्भव रूप है, रीछ संस्कृत ऋक्षः का। संस्कृत में ही दोनों समानार्थी हैं, अतः हिंदी में इनके अर्थ में कोई अंतर नहीं है।
बड़े आकार के शिकारी पक्षी चार जातियों के हैं - तुलनात्मक विवरण निम्न प्रकार से हैः
उल्लू owl
चील eagle, kite गरुड़ (eagle) इसी जाति का पक्षी है, बड़ा, सुंदर और भव्य।
बाज़, शाहीन hawk
गिद्ध vulture
आकार-प्रकार में उल्लू और गिद्ध स्पष्ट हैं। चील और बाज़ में अंतर करना छोड़ा कठिन है। चील आकार में बड़ी और उड़ने में राजसी, बाज़ उड़ने की गति में तेज़।
जगन्नाथन
ऐसे ही गरुड़, गिद्ध, चील और बाज आदि पक्षियों में क्या अंतर है?