'आदि' और 'इत्यादि'

1,721 views
Skip to first unread message

Suyash Suprabh (सुयश सुप्रभ)

unread,
Jun 20, 2012, 7:43:48 AM6/20/12
to hindian...@googlegroups.com
इस समूह में 'आदि' और 'इत्यादि' पर पहले भी चर्चा हो चुकी है। मैंने पिछली चर्चा में डॉ. वासुदेवनंदन प्रसाद की पुस्तक 'आधुनिक हिन्दी व्याकरण और रचना' के निम्नलिखित नियम का उल्लेख किया था :

"आदि - साधारणत: एक या दो उदाहरण के बाद 'आदि' का प्रयोग होता है।

इत्यादि - साधारणत: दो से अधिक उदाहरण के बाद 'इत्यादि' का प्रयोग होता है।"

उपर्युक्‍त नियम व्याकरण की किताबों तक सीमित होकर रह गया है। यह तो हम सभी मानते हैं कि भाषा व्याकरण के नियमों से नहीं बनती है। अगर हम अप्रासंगिक होते जा रहे नियमों के पालन पर ज़ोर देते रहेंगे तो इससे भाषा का विकास बाधित ही होगा। 

अगर किसी पाठ में 'आदि' और 'इत्यादि' दोनों का प्रयोग हुआ हो तो मैं एकरूपता के लिए 'आदि' का प्रयोग करूँगा। मैं इस संदर्भ में आपकी राय जानना चाहूँगा।

सादर,

सुयश


Jagannathan Ramaswami

unread,
Jun 21, 2012, 3:48:14 PM6/21/12
to hindian...@googlegroups.com
सुयश जी,
'आदि' शब्दों को जोड़ता है, 'इत्यादि' उपवाक्यों यानी कथनों को जोड़ता है. निम्नलिखित दो वाक्यों को देखिए- 
सीता ने कहा कि राम बीमार है. 
सीता उवाच रामः अस्वस्थः इति. 
इसी इति में आदि जोड़कर इत्यादि का प्रयोग किया जाता है इसी प्रकार के अन्य कथनों का संकेत करने के लिए. आजकल  हिंदी में इसी प्रयोजन के लिए 'आदि आदि' का भी प्रयोग किया जाता है. 
जगन्नाथन

2012/6/20 Suyash Suprabh (सुयश सुप्रभ) <translate...@gmail.com>


--
इस संदेश पर टिप्पणी करने के लिए 'Reply' या 'उत्तर' पर क्लिक करें।
 
नए विषय पर चर्चा शुरू करने के लिए निम्नलिखित पते पर ई-मेल भेजें :
 
hindian...@googlegroups.com
 
वेब पता : http://groups.google.co.in/group/hindianuvaadak

सुयश सुप्रभ

unread,
Jun 24, 2012, 2:37:27 AM6/24/12
to हिंदी अनुवादक (Hindi Translators)
जगन्नाथन जी,

क्या आप उपवाक्यों या कथनों को जोड़ने के संदर्भ में 'इत्यादि' के प्रयोग
से संबंधित कुछ उदाहरण दे सकते हैं?

सादर,

सुयश

On Jun 22, 12:48 am, Jagannathan Ramaswami <vrj.nat...@gmail.com>
wrote:
> सुयश जी,
> 'आदि' शब्दों को जोड़ता है, 'इत्यादि' उपवाक्यों यानी कथनों को जोड़ता है.


> निम्नलिखित दो वाक्यों को देखिए-
> सीता ने कहा कि राम बीमार है.
> सीता उवाच रामः अस्वस्थः इति.

> इसी इति में आदि जोड़कर इत्यादि का प्रयोग किया जाता है इसी प्रकार के अन्य


> कथनों का संकेत करने के लिए. आजकल  हिंदी में इसी प्रयोजन के लिए 'आदि आदि' का
> भी प्रयोग किया जाता है.
> जगन्नाथन
>

> 2012/6/20 Suyash Suprabh (सुयश सुप्रभ) <translatedbysuy...@gmail.com>

Vinod Sharma

unread,
Jun 24, 2012, 3:07:45 AM6/24/12
to hindian...@googlegroups.com
बचपन में मेरे बहुत से शौक थे, क्रिकेट खेलना, फिल्में देखऩा और जासूसी उपन्यास पढ़ना, इत्यादि।

2012/6/24 सुयश सुप्रभ <translate...@gmail.com>

Jagannathan Ramaswami

unread,
Jun 24, 2012, 1:53:42 PM6/24/12
to hindian...@googlegroups.com
suyash ji,
vinod sharma ne sabse accha udaharan de diya hai, kyonki khelna, parhna aadi (yahan ityadi nahi chalega) kriyarthak sangya vale shabd hai, aur bhashavigyan ke hisab se sannihit upvakya hain. 
(mai jis computer par likh raha hun, usme hindi nahin hai)
Jagannathan

2012/6/24 Vinod Sharma <vinodj...@gmail.com>
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages