मैं विंडोज़ एक्स पी और इसके अंतर्गत Regional and Language Options से
हिंदी यूनीकोड सक्रिय करके इनस्क्रिप्ट में टाइप करता हूँ।
दिक्कत यह है कि हलंत वाले अक्षर (जैसे उद्गम, सद्विश्वास, तद्भव
इत्यादि) अलग से नहीं दिखते हैं जबकि मैं चाहता हूँ कि ये हलंत के साथ
अलग से दिखें। मैंने कहीं-कहीं इन्हें इनस्क्रिप्ट में अलग से टाइप किया
हुआ भी देखा है।
इसके लिए किस युक्ति का उपयोग करना चाहिए?
शुभकामनाओं सहित,
चोपड़ा
--
इस संदेश पर टिप्पणी करने के लिए 'Reply' या 'उत्तर' पर क्लिक करें।
नए विषय पर चर्चा शुरू करने के लिए निम्नलिखित पते पर ई-मेल भेजें :
hindian...@googlegroups.com
वेब पता : http://groups.google.co.in/group/hindianuvaadak
--
Vinayak kale,
Research Scholar,
Deptt. of Hindi,
University of Hyderabad,
Hyderabad- 500046,
Mobile:+919490318007
हिन्दी टाइपिंग से सम्बन्धित कुछ प्रश्न मुझे काफी परेशान कर रहे हैं कृपया मार्गदर्शन करें -
1. एक परेशानी ये है कि क्या हिन्दी का कोई मानक स्वरूप उपलब्ध नहीं हो पाया है जो अलग-अलग यूनिकोड फोन्टों में इस प्रकार की समस्याएं आ रही हैं। सबसे पहले तो हिन्दी के टाइपिंग स्वरूप को एक मानक रुप देना अत्यंत आवश्यक है
2.श्रृंगार को सही रूप में दिखाने के लिए क्या किया जा सकता है....
3. क्या प्रश्नवाचक चिह्न, / (स्लैश आदि चिह्न ) तथा रुपए के लिए नया चिह्न प्रदर्शित करने के लिए (बिना अंग्रेजी कीबोर्ड में स्विच किए) क्या हिन्दी देवनागरी कीबोर्ड में टाइप किया जाना सम्भव है।
2. हिन्दी देवनागरी में मंगल फॉन्ट को डिफॉल्ट रूप में रखा गया है, जबकि एरियल यूनिकोड फोन्ट अधिक सुन्दर दिखाई देता है, इसे क्यों नहीं डिफॉल्ट रूप दिया गया। या मंगल फोन्ट में ही सुधार किया जाए।
3. इंस्क्रिप्ट कीबोर्ड डिफॉल्ट की बोर्ड है लेकिन फोनेटिक का प्रचार अधिक किया जाता है, लेकिन फोनेटिक के लिए हमें अलग से सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ता है साथ ही फोनेटिक में एकरूपता नहीं है। इसे भी इंस्क्रिप्ट कीबोर्ड के साथ डिफॉल्ट स्थान दिया जाना चाहिए। मैं कई वर्षों से रेमिंगटन का प्रयोग करता था लेकिन इंस्क्रिप्ट के बारे में जानने पर मैंने इसे सीखना प्रारम्भ किया और अब काफी अच्छी तरह इसमें टाइप कर लेता हूँ, पर कार्यशालाओं में लोगों को सिखाने के लिए
1. एक परेशानी ये है कि क्या हिन्दी का कोई मानक स्वरूप उपलब्ध नहीं हो पाया है जो अलग-अलग यूनिकोड फोन्टों में इस प्रकार की समस्याएं आ रही हैं। सबसे पहले तो हिन्दी के टाइपिंग स्वरूप को एक मानक रुप देना अत्यंत आवश्यक है
2.श्रृंगार को सही रूप में दिखाने के लिए क्या किया जा सकता है....
3. क्या प्रश्नवाचक चिह्न, / (स्लैश आदि चिह्न ) तथा रुपए के लिए नया चिह्न प्रदर्शित करने के लिए (बिना अंग्रेजी कीबोर्ड में स्विच किए) क्या हिन्दी देवनागरी कीबोर्ड में टाइप किया जाना सम्भव है।
2. हिन्दी देवनागरी में मंगल फॉन्ट को डिफॉल्ट रूप में रखा गया है, जबकि एरियल यूनिकोड फोन्ट अधिक सुन्दर दिखाई देता है, इसे क्यों नहीं डिफॉल्ट रूप दिया गया। या मंगल फोन्ट में ही सुधार किया जाए।
3. इंस्क्रिप्ट कीबोर्ड डिफॉल्ट की बोर्ड है लेकिन फोनेटिक का प्रचार अधिक किया जाता है, लेकिन फोनेटिक के लिए हमें अलग से सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ता है साथ ही फोनेटिक में एकरूपता नहीं है। इसे भी इंस्क्रिप्ट कीबोर्ड के साथ डिफॉल्ट स्थान दिया जाना चाहिए।
आई एम ई इंस्टाल करने पर कई प्रकार के कीबोर्ड सामने आ जाते हैं, यहाँ पर भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है। अगर यही स्थिति रही तो हिन्दी टाइपिंग आगे बढने के बजाय कीबोर्ड के फेर में ही उलझी रहेगी। बेहतर हो कि तीन प्रमुख की बोर्ड को ही रख जाए बाकी कीबोर्ड आई एम ई से हटा दिए जाएं।