नमस्कार.
मैं यूनिकोड से कृतिदेव में फार्मेटिंग सहित परिवर्तन के लिए TBILDataConverter3.0 संस्थापित किया है, और इसके माध्यम से मैंने मंगल फांट वाली एक वर्ड फाइल को परिवर्तित करने का बारंबार प्रयत्न किया। इस कनवर्टर के कथनानुसार फाइल दूसरे नाम से कनवर्ट भी होती है लेकिन जब मैं उस फाइल को खोलता हूं तो वह मुझे मंगल में ही दिखती है, ऐसा क्यों??
दूसरी बात, उपरोक्त कनवर्टर से टेक्स्ट कनवर्ट करने में असफल होने पर मैंने Mangal To Kruti १.५ नामक कनवर्टर भी इंस्टाल किया लेकिन वह एक्टिवेशन की मांग रहा है, क्या इसका कोई क्रैक वर्जन या सीरियल कुंजी प्राप्त हो सकती है?
इसके अतिरिक्त यदि कोई (फारमेटिंग को बचाते हुए) पूरी फाइल को यूनिकोड (मंगल) से कृतिदेव में परिवर्तित करने वाला कोई टूल हो तो बताने की कृपा करें...
धन्यवाद.
--
शुभाकांक्षी,
-------------------------------------------------------------------
दि वा क र म णि [D I W A K A R M A N I]
--------------------------------------------------------------------