JHILMIL 2013 - This Saturday!!

25 views
Skip to first unread message

Agastya Kohli / अगस्त्य कोहली

unread,
Oct 15, 2013, 1:29:39 PM10/15/13
to
[This message is in Hindi. Unicode UTF-8 encoding required]

Jhilmil | झिलमिल

Hindi Hasya Kavi Sammelan


An evening filled with laughter and Hindi poetry


'झिलमिल २०१३ - हास्य कवि सम्मलेन' का आयोजन 19 अक्तूबर 2013 को होने जा रहा है. प्रतिध्वनि की ओर से प्रस्तुत इस कार्यक्रम में आपको सुनने को मिलेंगी अनेक चटपटी बातें और झिलमिलाती हुई हास्य कविताएं. पिछले तीन वर्षों के समान, इस वर्ष भी सियैटल के स्थानीय कवि अापके मनोरंजन के लिए मंच पर चढ़ेंगे ही, साथ ही न्यू जर्ज़ी और पोर्टलैंड से भी कावि अामंत्रित हैं । मंच संचालन की लगाम संभालेंगे हमारे अपने श्री अभिनव शुक्ल.


How Much

$15 General admission ($18 at gate)
$12 Pratidhwani members ($15 at gate)
$10 Full time students ($12 at gate)

Buy Tickets Online!

When

Date: Oct 19, 2013

Day: Saturday

Time: 5:00 pm

Where

Woodland Park Zoo Education Center Auditorium, 
750 N. 50th St., 
Seattle, WA 98103
Find Out More!


अभिनव शुक्ल

सियैटल नगरी वर्षा की रिमझिम फुहारों के संग अभिनव शुक्ल के काव्य की रस धारों से भी भली भांति परिचित है। अभिनव शुक्ल काव्य मंचों पर अपने गुदगुदाते घनाक्षरी छंदों के लिए पहचाने जाते हैं। अपने आस पास घटने वाली घटनाओं से लेकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर बड़ी बेबाकी से कसे उनके व्यंग्य बाण किसी पत्थर का भी दिल आर पार करने की क्षमता रखते हैं। 





अंकुर गुप्ता

अंकुर कोई लेखक इत्यादि नहीं, पेशे से हैं साधारण से अभियंता,
विचारों को जोड़ तोड़ कर लिख देने से कोई कवि तो नहीं बनता,
फिर भी हिंदी सम्बंधित आयोजन हो तो करते अवश्य प्रयास है, 
जो मिल जाए आपका प्रोत्साहन, तो छू लिया मानो आकाश है,
मातृभाषा से जुड़े रहने का यह मानो एक अद्भुत सा एहसास है|



धीरज मेहता

धीरज पिछले तीन वर्षों से सियैटल में हैं, और इन तीन वर्षों में उन्होंने प्रतिध्वनि के अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया है। वे कविता और टेनिस के शौकीन हैं। अपने खाली समय में धीरज 'क्राय' संस्था को स्वयंसेवक के रूप में योगदान देते हैं। 







पंकज राजवंशी

बचपन से ही लिखने का और कार्टून बनाने का शौक रहा है पंकज को. पत्र पत्रिकाओं में कुछ छपते भी थे लेकिन मेडिकल की पढाई में यह शौक पीछे छूट गया. लिखना मगर छोड़ा नहीं. किसी मंच पर कविता पढने के यह पहला मौका है







अनु गर्ग

लेखक एवं वक्ता अनु गर्ग कंप्यूटर विज्ञान की उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका आये लेकिन विभिन्न भाषाओँ की तरफ इनका रुझान इतना बढ़ा कि इसके लिए इन्होने अपना सॉफ्टवेर का कैरिएर भी छोड़ दिया. इनकी शब्दों के मूल से सम्बंधित तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं.






फ़राह सैय्यद

फ़राह मूल रूप से कहानीकार हैं पर उनकी कविताओं में भी संवेदना के स्तर पर अनेक मर्मस्पर्शी प्रयोग देखने को मिलते हैं। फ़राह को हज़ारों शेर कंठस्थ हैं तथा कब, कहाँ, कौन सी पंक्तियाँ मन को गुदगुदाती हैं इसका अच्छा भान है।







संतोष खरे

संतोष सीयैटल में होने वाले सभी हिंदी के कार्यक्रमों में रूचि रखते हैं और एक उत्साही श्रोता हैं! पिछले कुछ वर्षो से कुंडली विधा में छंद रचने के सफल असफल प्रयास करते आयें हैं और इन्ही कुछ प्रयासों को झिलमिल में उतारने के लिए आतुर हैं। 




Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages