हिंदी के लिए स्पैल चैकर

259 views
Skip to first unread message

Lingual Bridge

unread,
Mar 31, 2012, 12:44:09 PM3/31/12
to हिंदी (Hindi)
मित्रो,

एम एस वर्ड में एक बहुत उपयोगी फंक्शन है। जब भी किसी शब्द की वर्तनी
गलत
होती है, तब उसके नीचे लाल रेखा आ जाती है और व्यक्ति को यह पता चल जाता
है कि यह शब्द अशुद्ध रूप से लिखा गया है। यही नहीं, एम एस वर्ड उससे
मिलते-जुलते सही शब्दों की पेशकश भी करता है जिसमें से सही शब्द का चयन
किया जा सके। क्या कोई सॉफ्टवेयर हिंदी यूनीकोड के लिए ऐसी सुविधा
उपलब्ध
कराता है क्योंकि इससे जहाँ एक तरफ गलत वर्तनी से बचा जा सकता है, वहीँ
दूसरी ओर समय की बचत होती है?

दूसरे, क्या पूरी टंकित सामग्री में स्पैलिंग संबंधी किसी गलती का पता
लगाने के लिए कोई स्पैल चैकर उपलब्ध है जिसे एक्टिवेट करने पर वह पूरी
टंकित सामग्री की जाँच करना आरम्भ कर दे और कोई अशुद्ध शब्द आने पर रुक
जाए जिससे उसमें संशोधन किया जा सके?

शुभकामनाओं सहित,

चोपड़ा

रवि-रतलामी

unread,
Jul 15, 2012, 12:24:38 PM7/15/12
to hi...@googlegroups.com
एमएस वर्ड हिंदी 2003 व 2007 में यह सुविधा है तथा 2010 में यह सुविधा अतिरिक्त हिंदी वर्तनीशोधक खरीदकर पाई जा सकती है. ऑनलाइन हिंदी वर्तनी जाँच जीमेल, गूगल डॉक्स, जोहो ऑफिस व लाइव ऑफिस में उपलब्ध है.
सादर,
रवि

शनिवार, 31 मार्च 2012 10:14:09 pm UTC+5:30 को, चोपड़ा ने लिखा:

रजनीश मंगला

unread,
Jan 15, 2015, 7:31:14 PM1/15/15
to hi...@googlegroups.com

रजनीश मंगला

unread,
Jan 18, 2015, 5:58:28 AM1/18/15
to hi...@googlegroups.com
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages