एम एस वर्ड में एक बहुत उपयोगी फंक्शन है। जब भी किसी शब्द की वर्तनी
गलत
होती है, तब उसके नीचे लाल रेखा आ जाती है और व्यक्ति को यह पता चल जाता
है कि यह शब्द अशुद्ध रूप से लिखा गया है। यही नहीं, एम एस वर्ड उससे
मिलते-जुलते सही शब्दों की पेशकश भी करता है जिसमें से सही शब्द का चयन
किया जा सके। क्या कोई सॉफ्टवेयर हिंदी यूनीकोड के लिए ऐसी सुविधा
उपलब्ध
कराता है क्योंकि इससे जहाँ एक तरफ गलत वर्तनी से बचा जा सकता है, वहीँ
दूसरी ओर समय की बचत होती है?
दूसरे, क्या पूरी टंकित सामग्री में स्पैलिंग संबंधी किसी गलती का पता
लगाने के लिए कोई स्पैल चैकर उपलब्ध है जिसे एक्टिवेट करने पर वह पूरी
टंकित सामग्री की जाँच करना आरम्भ कर दे और कोई अशुद्ध शब्द आने पर रुक
जाए जिससे उसमें संशोधन किया जा सके?
शुभकामनाओं सहित,
चोपड़ा