मैंने इस समूह की प्रेरणा से मेरी पहली हिंदी गद्य पुस्तक सफलतापूर्वक पढ़
ली है. 'क्या भूलूं क्या याद करूँ' बच्चन जी की. और अनुभव अत्यंत
पुरस्कृत रहा.
मुझे और भी उपन्यास पढ़नी हैं. क्या आप कोई ऐसी सूची से परिचित है जिसमें
हिंदी गद्य साहित्य की सब से प्रसिद्ध और लोकप्रिय किताबें सूचीबद्ध हो?
या क्या आप ऐसी रचनाओं का सुझाव दें सकतें हो जो हिंदी साहित्य में
'रत्न' मानी जाते हो?
आप सब का बहुत बहुत धन्यवाद.
आपका,
कुशल