उपयोग और प्रयोग में अन्तर

825 views
Skip to first unread message

Lingual Bridge

unread,
Dec 16, 2010, 9:27:39 AM12/16/10
to हिंदी (Hindi)
मित्रो,

इस समूह में हिंदी के प्रकांड विद्वान और ज्ञाता हैं, इसलिए सोचा क्यों न
अपनी एक पुरानी शंका का समाधान कर लिया जाए।

क्या आप यह बताने का कष्ट करेंगे कि उपयोग और प्रयोग में क्या अन्तर है?

क्या वाक्यों में से किनमें उपयोग और प्रयोग का उपयोग (या प्रयोग!) उचित
है:

प्रदान की गई सूचना का उपयोग/प्रयोग करके यह प्रश्नावली भरें।

आप अपनी सम्पत्ति का उपयोग/प्रयोग कर सकते हैं।

अपेक्षा करता हूँ कि आप इस विषय पर उपयोगी जानकारी प्रदान करेंगे।

शुभकामनाओं सहित

चोपड़ा

anil tyagi

unread,
Dec 16, 2010, 1:48:43 PM12/16/10
to hi...@googlegroups.com
उपयोग उपलब्ध संसाधनों का होता है जबकि प्रयूग शब्द निर्जीव है

१६ दिसम्बर २०१० ७:५७ अपराह्न को, Lingual Bridge <lingua...@gmail.com> ने लिखा:





--
आपको यह संदेश इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि आपने Google समूह "हिंदी (Hindi)" समूह की सदस्यता ली है.
इस समूह में पोस्ट करने के लिए, hi...@googlegroups.com को ईमेल भेजें.
इस समूह से सदस्यता समाप्त करने के लिए, hindi+un...@googlegroups.com को ईमेल करें.
और विकल्पों के लिए, http://groups.google.com/group/hindi?hl=hi पर इस समूह पर जाएं.


Yogendra Joshi

unread,
Dec 23, 2010, 5:23:29 AM12/23/10
to hi...@googlegroups.com
प्रश्नगत दोनों शब्द संस्कृत मूल के हैं और युज्‌ ‘क्रियाधातु’ से बने हैं । युज्‌ जोड़्ने के अर्थ में प्रयुक्त होता है । प्रत्ययों के प्रयोग के माध्यम से इससे अनेक शब्द बन सकते हैं, जैसे युक्त, योजना, योग्य, योगिन्‌ आदि । उन्हीं में एक ‘योग’ (युज्‌+घञ्‌)= जोड़ना (संज्ञा), लिप्त होना, साथ हो लेना । और इस प्रकार प्राप्त शब्दों के पूर्व उपसर्ग जोड़्ने से अन्य शब्द बनाये जाते हैं जो नये अर्थ ग्रहण करते हैं । क्या अर्थ निकलेगा यह बहुत लंबी बहस का विषय है, और मुझे स्वयं उतना ज्ञान नहीं है ।

मैं जहां तक समझ सका हूं प्रयोग का अर्थ है किसी वस्तु या विचार को काम में लेना । ऐसा करते समय उचित-अनुचित, लाभ-हानि, पसंद-नापसंद जैसी बातें अधिक महत्त्व नहीं रखते हैं । अंग्रेजी में यह use, usage, exercise, performance आदि के सन्निकट है । इसके विपरीत उपयोग शब्द में वांछित लाभकारी परिणाम के भाव निहित है । इसे आप utilization के अर्थ में ले सकते हैं । उदाहरण
 
धन का प्रयोग मौजमस्ती मं, उसका उपयोग बच्चोंधकी पढ़ाई में ।
समय का प्रयोग चौराहे पर बैठे रहकर, उसका उपयोग ज्ञानवर्धक पुस्तकें पढ़ने में ।
वैज्ञानिक प्रयोग करते हैं, जानकारी का उपयोग दवाओं के निर्माण में ।

लेकिन शब्दों के सही इस्तेमाल के प्रति बहुत कम लोग सचेत रहते हैं, इसलिए यह भेद सदैव स्पष्ट दिखे आवश्यक नही । -योगेन्द्र जोशी

१७ दिसम्बर २०१० १२:१८ पूर्वाह्न को, anil tyagi <atyag...@gmail.com> ने लिखा:
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages