"ज्ञ" के लिये नियम

574 views
Skip to first unread message

Mohan Gupta

unread,
Aug 3, 2009, 2:40:35 AM8/3/09
to hi...@googlegroups.com
कृपया यह बताने का कष्ट करें कि "ज्ञ" को रोमन लिपि में कैसे लिखा जाये? यज्ञ को रोमन में yagya अथवा yajna या फ़िर yajña लिखा जाना ठीक रहेगा? "jna" अथवा "jña" प्रयोग करने से इसका उच्चारण "ज्न" नहीं हो जायेगा? अधिकांशतः व्यक्ति (जिनकी मातृ भाषा हिन्दी नहीं है) इसे "ज्न" ही उच्चारित करते हैं - जैसे यज्ञ को यज्न, ज्ञान को न्यान । इस सन्दर्भ में क्या नियम हैं?

-धन्यवाद

narayan prasad

unread,
Aug 3, 2009, 2:51:12 AM8/3/09
to hi...@googlegroups.com
ज्ञ = ज् + ञ
 
रोमन में yajña लिखना ठीक है ।
 
ज्ञ का दक्षिण भारत में ग्न उच्चारण करते हैं, मराठी में द्न्य और हिन्दी में ग्य । ये सभी उच्चारण अशुद्ध हैं ।
 
---नारायण प्रसाद

--- On Mon, 3/8/09, Mohan Gupta <mgu...@gmail.com> wrote:

Hindi

unread,
Aug 3, 2009, 10:52:08 AM8/3/09
to हिंदी (Hindi)
नारायण जी धन्यवाद। कृपया यह भी बताइये कि शुद्ध उच्चारण क्या है?

On 2 अग, 23:51, narayan prasad <prasad_cw...@yahoo.co.in> wrote:
> ज्ञ = ज् + ञ
>  
> रोमन में yajña लिखना ठीक है ।
>  
> ज्ञ का दक्षिण भारत में ग्न उच्चारण करते हैं, मराठी में द्न्य और हिन्दी में ग्य । ये सभी उच्चारण अशुद्ध हैं ।
>  
> ---नारायण प्रसाद
>

> --- On Mon, 3/8/09, Mohan Gupta <mgup...@gmail.com> wrote:

Vinay

unread,
Aug 3, 2009, 11:27:40 AM8/3/09
to हिंदी (Hindi)
मेरे विचार में यह इसपर निर्भर करता है कि आप किस भाषा की बात कर रहे
हैं: संस्कृत, हिंदी, या मराठी. तीनों में इस चिह्न के उच्चारण अलग अलग
हैं. हिंदी में इसे, बिना किसी अपवाद के, GYa (ग्य) उच्चारित किया जाता
है और यही उच्चारण मान्य है.

विनय

On Aug 3, 2:40 am, Mohan Gupta <mgup...@gmail.com> wrote:
> कृपया यह बताने का कष्ट करें कि "ज्ञ" को रोमन लिपि में कैसे लिखा जाये? यज्ञ

> को रोमन में yagya अथवा yajna या फ़िर *yajña* लिखा जाना ठीक रहेगा? "jna" अथवा

narayan prasad

unread,
Aug 3, 2009, 7:48:27 PM8/3/09
to hi...@googlegroups.com
ज्ञ का शुद्ध उच्चारण ज्‍ञ है ।

---नारायण प्रसाद

३ अगस्त २००९ ८:२२ PM को, Hindi<mgu...@gmail.com> ने लिखा:

UVR

unread,
Aug 3, 2009, 11:09:49 PM8/3/09
to हिंदी (Hindi)
मेरे विचार में ज्ञ का *संस्कृत* में शुद्ध उच्चारण "ज्‍ञ" है. किसी
भाषा में क्या शुद्ध है और क्या अशुद्ध इसका निर्धारण उस-उस भाषा की अपनी
"फोनोलोजी" पर निर्भर होना चाहिए, न कि शब्द जिस मूल भाषा का है उसकी
फोनोलोजी par.

हिंदी और मराठी के सन्दर्भ में मैं विनय से सहमत हूँ -- हिंदी में ग्य,
और मराठी में द्न्य ही का उच्चारण मान्य है.

-UVR.

On Aug 3, 4:48 pm, narayan prasad <hin...@gmail.com> wrote:
> ज्ञ का शुद्ध उच्चारण ज्‍ञ है ।
>  ---नारायण प्रसाद
>

> ३ अगस्त २००९ ८:२२ PM को, Hindi<mgup...@gmail.com> ने लिखा:

Lakhan Gusain

unread,
Aug 4, 2009, 3:53:59 AM8/4/09
to Hindi Googlegroups


नमस्कार नारायण जी,

आपने आपने विवेक से ज्ञ का उच्चारण ज्ञ = ज् + ञ बताया है. क्या आप अपनी बात पर कायम हैं जी? या मैं ज्ञान को जनन और आज्ञा को आगना बोलूं?

आदर,
लखन
-------------
लखन गुसाईं
प्रोफ़ेसर
जॉन्स होपकिंस विश्वविद्यालय
वॉशिंगटन, डीसी


 


> Date: Tue, 4 Aug 2009 05:18:27 +0530
> Subject: [Hindi] Re: "ज्ञ" के लिये नियम
> From: hin...@gmail.com
> To: hi...@googlegroups.com

narayan prasad

unread,
Aug 4, 2009, 4:28:51 AM8/4/09
to hi...@googlegroups.com
मान्यवर महोदय,
सादर नमस्कार ।
यदि आप हिन्दी की बात कर रहे हैं तो ज्ञ का उच्चारण ग्य जैसा करने पर
किसी को कोई भ्रान्ति (confusion) नहीं होगी । हिन्दी क्षेत्र में ज्ञ को
ग्न बोलने से लोगों को समझ में नहीं आयेगा । संस्कृत में ज्ञ का उच्चारण
ज् + ञ करना ही अनुशंसनीय है । हिन्दी में भी ऐसा उच्चारण करने से हर्ज
नहीं होगा । योगाचार्य रामदेव बाबा को टीवी पर शिबिर/ प्रवचन के दौरान
ज्ञ का सही उच्चारण लोगों को सिखाते देखा है । परन्तु अखिल भारतीय
सम्मेलनों में भी मैंने पाया है कि लोग जब संस्कृत में बोलते हैं तो उनकी
मातृभाषा का असर स्पष्ट दिखता है (जैसे - "यदि" के स्थान पर "जदि" तो
अकसर सुना है) ।
सादर

नारायण प्रसाद

४ अगस्त २००९ १:२३ PM को, Lakhan Gusain<lgu...@hotmail.com> ने लिखा:

Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages