'अल्का' नाम का अर्थ/संदर्भ कोई बता सकेंगे क्या?
लो कल्लो बात! सारी उमर मैं यही समझता रहा कि 'अल्का' शुद्ध है! अब नारायण जी से पता लगा कि शुद्ध तो अलका है - हम ही गलत सलत बोलते रहते हैं।
नारायण जी - धन्यवाद। shabdkosh.com में वैसे अलका भी नहीं मिला लेकिन भार्गव में मिल गया।
अर्थ इसके दो मिले - एक कुबेर की नगरी, और एक बालों का गुच्छा… अब मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि इन में से किस अर्थ के आधार पर लड़कियों का नाम अलका रखा जाता है।