word meaning

52 views
Skip to first unread message

Agastya Kohli / अगस्त्य कोहली

unread,
Sep 25, 2006, 4:08:35 AM9/25/06
to hi...@googlegroups.com
'अल्का' नाम का अर्थ/संदर्भ कोई बता सकेंगे क्या?

narayan prasad

unread,
Sep 25, 2006, 4:26:31 AM9/25/06
to hi...@googlegroups.com
'अल्का' शब्द से मुझे कभी पाला नहीं पड़ा । यदि आपका तात्पर्य "अलका" से है तो इसका अर्थ शब्दकोश में तो आसानी से मिलता है ।
--- नारायण प्रसाद


Agastya Kohli / अगस्त्य कोहली <agas...@gmail.com> wrote:
'अल्का' नाम का अर्थ/संदर्भ कोई बता सकेंगे क्या?


Inbox full of spam? Get leading spam protection and 1GB storage with All New Yahoo! Mail.

Agastya Kohli / अगस्त्य कोहली

unread,
Sep 25, 2006, 6:14:49 PM9/25/06
to hi...@googlegroups.com
लो कल्लो बात! सारी उमर मैं यही समझता रहा कि 'अल्का' शुद्ध है! अब नारायण जी से पता लगा कि शुद्ध तो अलका है - हम ही गलत सलत बोलते रहते हैं।

नारायण जी - धन्यवाद। shabdkosh.com में वैसे अलका भी नहीं मिला लेकिन भार्गव में मिल गया।

अर्थ इसके दो मिले - एक कुबेर की नगरी, और एक बालों का गुच्छा… अब मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि इन में से किस अर्थ के आधार पर लड़कियों का नाम अलका रखा जाता है।

narayan prasad

unread,
Sep 26, 2006, 1:39:11 AM9/26/06
to hi...@googlegroups.com
<<मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि इन में से किस अर्थ के आधार पर लड़कियों का नाम अलका रखा जाता है।>>
 
  "अलका" का एक और अर्थ है - आठ से दस वर्ष तक की आयु की कन्या ।

--- नारायण प्रसाद

Agastya Kohli / अगस्त्य कोहली <agas...@gmail.com> wrote:
लो कल्लो बात! सारी उमर मैं यही समझता रहा कि 'अल्का' शुद्ध है! अब नारायण जी से पता लगा कि शुद्ध तो अलका है - हम ही गलत सलत बोलते रहते हैं।

नारायण जी - धन्यवाद। shabdkosh.com में वैसे अलका भी नहीं मिला लेकिन भार्गव में मिल गया।

अर्थ इसके दो मिले - एक कुबेर की नगरी, और एक बालों का गुच्छा… अब मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि इन में से किस अर्थ के आधार पर लड़कियों का नाम अलका रखा जाता है।

शैलेश भारतवासी

unread,
Sep 28, 2006, 1:21:33 AM9/28/06
to Hindi
नारायण जी,
राजपाल हिन्दी-शब्दकोश
जिसे डॉ हरदेव बाहरी ने लिखा
है, उसमें पढ़ा कि 'अल्क'(पु॰)
संस्कृत का एक शब्द है जिसके
दो अर्थ हैं-
१॰ वृक्ष २॰ अवयव
परन्तु यह पुल्लिंग है, क्या
इसमें 'आ' की मात्रा लगाकर
इसे स्त्रीलिंग बना सकते
हैं?

narayan prasad

unread,
Sep 28, 2006, 2:08:45 AM9/28/06
to hi...@googlegroups.com
शैलेश जी,

   मुझे तो Monier-Williams के बृहत् कोश "Sanskrit-English Dictionary" में अल्क शब्द नहीं मिला ( http://webapps.uni-koeln.de/tamil/ ) । आप्टे कोश में भी यह शब्द नहीं है । लेकिन, हिन्दी शब्सागर एवं मानक हिन्दी कोश में यह शब्द मिलता है । परन्तु कहीं भी "अल्का" शब्द नहीं मिलता ।  संस्कृत में अल् धातु है जिसके अर्थ हैं - (१) सजाना (२) योग्य या सक्षम होना (३) रोकना, दूर रखना । क्वुन् (=अक) प्रत्यय लगाने से पुँल्लिंग शब्द "अलक" बनता है, जिसके अर्थ हैं - (१) घुंघराले बाल, जुल्फें, बाल (२) मस्तक के घूंघर (३) शरीर पर मला हुआ केसर । इसी में "आ" प्रत्यय लगाकर अलका शब्द बनता है ।
 
   ऐसे आप चाहें तो "आ" प्रत्यय की कल्पना करके "अल्का" शब्द बना सकते हैं । लेकिन किसी लड़की का नाम "अलका" ही लिखा जाता है ।


   --- नारायण प्रसाद
  


Now you can scan emails quickly with a reading pane. Get the new Yahoo! Mail.

Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages