मित्रो,
मेरे हिसाब से इस संदेश का आरंभ मित्रो से होना चाहिए न कि मित्रों से। यानी, जब आप इस प्रकार मित्र के बहुवचन को संबोधन के रूप में प्रयोग करते हैं तो ओ की मात्रा के साथ अनुस्वार का प्रयोग त्रुटिपूर्ण है। जैसे, भाइयो, लोगो, गाँव वालो, आदि, न कि भाइयों, लोगों, गाँव वालों, आदि। क्या आप इस नियम के साथ सहमत हैं?
इस चर्चा को देखें।
- रमण