सृजन या सर्जन; रुदन या रोदन ?

52 views
Skip to first unread message

narayan prasad

unread,
Nov 3, 2007, 3:20:59 AM11/3/07
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी), Hindi...@yahoogroups.com, hu...@yahoogroups.com, hi...@googlegroups.com

सृज् धातु का अर्थ है - रचना करना, बनाना । रुद् = रोना ।
धातु से जब -अन या -अनीय प्रत्यय लगता है तो धातु के अन्तिम इक् ( = ह्रस्व या दीर्घ इ उ , ऋ, लृ ) स्वर एवं लघु उपधा (penultimate short) इक् स्वर का गुण ( = इ --> ए ;  उ --> ओ ; ऋ --> अर् ;  लृ --> अल् ) हो जाता है ।
उदाहरण --->
लिख् -- लिखित; परन्तु लेखन
विश् -- प्रविष्टि ; परन्तु निवेशन
गुप् -- गुप्त;  परन्तु  गोपनीय
मुह् -- मुग्ध ;  परन्तु मोहन
कृष् -- आकृष्ट, कृषि; परन्तु आकर्षण
दृश् -- दृष्टि ; परन्तु दर्शन, दर्शनीय

उसी प्रकार
रुद् -- रोदन ; रुदन नहीं
सृज् -- सर्जन ; सृजन नहीं

--- नारायण प्रसाद
 

narayan prasad

unread,
Nov 3, 2007, 4:28:52 AM11/3/07
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी), Hindi...@yahoogroups.com, hu...@yahoogroups.com, hi...@googlegroups.com

अन्य उदाहरण
छिद् --> छिन्न ; परन्तु छेदन
भिद् --> भिन्न ;  परन्तु भेदन

स्वरान्त धातु के उदाहरणः
(नोटः सन्धि कार्य --> ने + अन = नयन ; पो + अन = पवन   )

चि --> संचित (= सम् + चित) ; परन्तु चयन ( --> चि + अन --> चे + अन --> चयन)
नी --> विनीत, नीति ; परन्तु नयन ( --> नी + अन --> ने + अन --> नयन)

स्तु --> स्तुति, प्रस्तुति ; परन्तु स्तवन ( --> स्तु अन --> स्तो अन --> स्तवन)
च्यु --> च्युत ;  परन्तु च्यवन
स्रु --> उत्स्रुत (cartesian well) ; परन्तु स्रवण (बहना)
श्रु --> श्रुति,  श्रुतिलेख ; परन्तु श्रवण (सुनना, कान)
पू --> पूत (पवित्र या निर्मल किया हुआ);  परन्तु पवन

 
कृ --> कृत ;  परन्तु करण
स्मृ --> स्मृत, स्मृति ; परन्तु स्मरण


 
2007/11/3, narayan prasad <hin...@gmail.com>:

narayan prasad

unread,
Nov 3, 2007, 4:37:52 AM11/3/07
to Scientific and Technical Hindi (वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी), Hindi...@yahoogroups.com, hu...@yahoogroups.com, hi...@googlegroups.com
>स्रु --> उत्स्रुत (cartesian well) ; परन्तु स्रवण (बहना)
 
  Please read "artesian" in place of "cartesian".


 
2007/11/3, narayan prasad <hin...@gmail.com>:
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages