5
दिसम्बर को शुक्र राशि बदल रहे हैं , धनु राशि को छोड़ कर मकर राशि में
प्रवेश कर रहे हैं, वृश्चिक राशि में बुधादित्य योग चल रहा है, जो कि 1
दिसंबर से शुरू हुआ है और 15 दिसंबर तक कायम रहेगा, इसके बाद 20 दिसम्बर से
धनु राशि में यह बुधादित्य योग इस वर्ष के अंत तक चलेगा, मंगल कन्या राशि
में चल रहे हैं, गुरू मिथुन राशि में वक्री चल रहे हैं, शनि औॅर राहू की
युति तुला राशि में चल रही है, आज चन्द्रमा धनु राशि में है, 8 दिसम्बर को
चन्द्रमा कुम्भ राशि में होंगें .... 8 दिसम्बर को ज्योतिष चौंकाने वाले
नतीजे के जहॉं संकेत देता है वहीं बली चंद्र कुम्भ राशि में जाने से चंद्र
बली लोग किंचित असमंजस, परेशानी और गहरे गह्वर में डूबता महसूस करेंगें,
शुक्र का राशि परिवर्तन जहॉं कुछ लोगों के लिये सुकून बन कर उभरेगा और
उन्हें राजपद एवं वाहन ऐश्वर्य , राजसुख व राजभोग, स्त्री सुख, सौंदर्य तथा
साधन प्रदाता बन जायेगा तो कुछ लोगों से
यही सब छीन लेगा, व्यक्ति विशेष के लिये यह सब जन्म कुंडली में शुक्र की
स्थिति एवं दशा महादशा, गोचर दशा एवं अष्टक वर्ग की स्थिति पर निर्भर
करेगा , वृश्चिक राशि में बुधादित्य योग सूर्य व बुध बली लोगों के लिये
राजपद दाता एवं राजसुख दाता के साथ व्यवसाय व्यापार प्रदाता बनेगा विशेषकर
उन लोगों के लिये जिनकी जन्म कुंडली में सूर्य और बुध अच्छी स्थिति में
होगें , अन्यथा यदि जन्म कुंडली में इनकी स्थिति ठीक नहीं है तो बाधाकारक
और रूकावट पैदा करने वाले बन जायेंगें , शनि व राहू की युति संकेत देती है
कि तंत्र मंत्र यंत्र , दान दक्षिणा , जादू टोना , काला जादू, कूटनीति, नीच
नीति का न केवल बोलबाला रहेगा बल्कि ऐसे वे लोग जो इनका प्रयोग करेंगें
सफल और कामयाब भी होंगें ..... तदनुसार यहॉं आज 8 दिसम्बर की कुंडली यहॉं
प्रस्तुत एवं प्रकाशित की जा रही है ....