मुरैना पुलिस द्वारा सूचना का अधिकार लागू किया गया सारी कार्यवाही पूर्ण : पुलिस अधीक्षक

49 views
Skip to first unread message

in...@gwaliortimes.com

unread,
Nov 10, 2005, 1:26:31 AM11/10/05
to INDIA NEWS GOOGLE, INDIAN ADVOCATES GOOGLE, HINDI VIKAS GOOGLE, GWALIOR TIMES BLOGSPOT, GWALIOR DIARY BLOGSPOT, CHAMBAL KI AWAZ MSN

मुरैना पुलिस द्वारा सूचना का अधिकार लागू किया गया सारी कार्यवाही पूर्ण : पुलिस अधीक्षक

नरेन्द्र सिंह तोमर''आनन्द''

मुरेना (ग्वालियर टाइम्स समाचार सेवा) 10 नवम्बर 2005 ! मध्यप्रदेश सरकार के अधीन पूरी ताकत व जोश के साथ लागू किये गये भारत का सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत रीवा पुलिस अधीक्षक के पश्चात मुरैना पुलिस ने भी इसे पूरी आत्मीयता व तन्मयता से लागू कर दिया है , और इस प्रकार इस अधिनियम को व्यावहारिक रूप से लागू करने में समूचे प्रदेश में पुलिस विभाग के मामले में रीवा जिला प्रथम स्थान पर और मुरैना जिला दूसरे स्थान पर अपना इतिहास दर्ज कर गया है !

समूचे मुरैना जिला की जनता ने मुरैना के पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार गुप्ता को इस ऐतिहासिक शुरूआत के लिये आभार व्यक्त किया है !

उल्लेखनीय है कि भारत का सूचना का अधिकार अधिनियम 2005, समूचे देश में 12 अक्तूबर 2005 से लागू हो चुका है ! और इसे अभी भी अनेक विभागों द्वारा लागू नहीं किया गया है ! तथा इस अधिनियम के तहत कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की है ! हालात यहाँ तक खस्ता हैं कि, अधिनियम की धाराओं 4 एवं 5 की अनेक विभागों ने खुले आम धज्जियां उडृा डालीं हैं तथा जनता को अपना गुलाम मानकर गुलामी के व्यवहार से नवाजने वाले अनेक सरकारी विभाग और संस्थायें आज तलक इस अधिनियम के पालन से सैकड़ों मील दूर हैं ! मजे की बाज यह है कि, इस सब पर नजर रख कर ऐसे अतिलंधनकारीयों को तत्काल दण्डित करने के लिये सारा दारोमदार संभाले पूरे दायित्वाधीन राज्य का सूचना आयोग ,अधिनियम लागू हो जाने के एक महीने बाद भी राज्य में अधिनियम मुकम्मल तौर पर लागू न किये जाने की खबर से आज तक बेखबर है और अभी तक अधिनियम की धारा 4 5 का अतिलंघन करने वाले एक भी विभाग या संस्था पर हल्की सी भी कार्यवाही नहीं कर सका है , जबकि हकीकत व हालात यह हैं कि, यदि सरकारी विभागों को ही लें तो राज्य शासन के कुल जिलों में से महज चन्द जिलों में ही इसे क्रियान्वित कर धारा 4 5 की कार्यवाहीयां इण्टरनेट पर मौजूद हैं बकाया अभी तक नदारद हैं ! और जिन जिलों में यह कार्यवाहीयां की भी गईं हैं उन जिलों में भी केवल 2 या 3 फीसदी विभाग या कार्यालयों द्वारा धारा 4 की जानकारीयां इण्टरनेट पर प्रकाशित की गईं हैं ! अब प्रदेश में सूचना के अधिकार की क्या स्थिति है यह सोचने योग्य बात हैं ! अकेले रीवा जिला को अपवाद स्वरूप  छोड दे, जहाँ 250-300 विभागों व कार्यालयों ने सका क्रियान्वयन किया है तो अन्य जगह की हालत वाकई खस्ता है !

मजेदार बात यह है कि , जनता से कानून का पालन कराने के लिये जो लोग उत्तरदायी हैं , वे खुद ही कानून का पालन नहीं कर रहे , प्रदेश भर में आयोजित की जा रही तथाकथित कार्यशालाओं की हालत यह है वहाँ बताने पर कम और छिपाने पर ज्यादा बात हो रही है !

भ्रष्टाचार का गढ बन कर ध्वस्त हो रहे लोकतंत्रीय ढांचे को बचाने की जिस आखिरी उम्मीद के रूप में इस अधिनियम की स्थापना की गई उसे सरकारी कारिन्दे अब तक पूरी तरह से नाकामयाब कर चुके हैं !

तथाकथित राज्य सूचना आयोग की नजर अंदाजी कहें या कुम्भकर्णी नींद कि उसे अभी तक प्रदेश में इस अधिनियम के पालन की स्थिति की जानकारी ही नहीं वरना अब तक करोड़ो रूपये सरकार को केवल जुर्माने में ही मिल चुके होते, और पुलिस प्रकरणों के दर्ज होने की संख्या भी अब तक हजारों में होती !

मुरैना के 40-42 विभाग अब तक सूचना का अधिकार को क्रियान्वित कर चुके हैं किन्तु यह संख्या महज अभी कुल जमात की 2 फीसदी ही हैं ! मैने कलेक्टर मुरैना और पुलिस अधीक्षक मुरैना को इसे सशक्त व मुकम्मल तौर पर जिले में लागू करने का अनुरोध किया था किन्तु मुझे यह कहते हुये अफसोस हो रहा है कि कलेक्टर से जिस सक्रियता और तत्परता की मैंने अपेक्षा की थी वह मिथ्या निकली ! पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्र भेजकर अवश्‍य मुझे इसके विधिवत क्रियान्‍वयन की जानकारी दी गई है ।

हाँ पुलिस अधीक्षक ने अवश्य पूरी ईमानदारी और आत्मीयता से इसे लागू करने का प्रयास किया हैं और जैसी जानकारी पुलिस अधीक्षक द्वारा इण्टरनेट पर डाली गयी है उसके मुताबिक मुरैना पुलिस में इस अधिनियम के पालन की आदर्श व्यवस्था नजर आती हैं !

मुरैना पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के पालन में की गई  कार्यवाहीयां        

 

अभिलेख को कहॉ से प्राप्त कर सकते है :- पुलिस अधीक्षक कार्यालय मुरैना

फोन नम्बर 07532-232200

फैक्स नम्बर 07532-227748

ई-मेल sp_m...@mppolice.gov.in

 

अपीलीय अधिकारी

क्र0 अधिकारी का नाम एवं पद पता फोन नंबर / फैक्स

1 श्री रवि कुमार गुप्ता

पुलिस अधीक्षक मुरैना

पुलिस अधीक्षक

कार्यालय मुरैना

07532-232200 (कार्या.)

07532-2322001 (नि0)

फैक्स 07532-227748 (कार्या.)

मोबाईल 9425141800

लोक सूचना अधिकारी

क्र0 अधिकारी का नाम एवं पद पता फोन नंबर / फैक्स

1 श्री मनीष कपूरिया,

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना

पुलिस अधीक्षक

कार्यालय मुरैना

07532-222333 (कार्या.)

07532-232209 (नि0)

फैक्स 07532-227748 (कार्या.)

मोबाईल 9425332119

जिला मुख्यालय पर सहायक लोक सूचना अधिकारी

क्र0 अधिकारी का नाम एवं पद पता फोन नंबर / फैक्स

1 श्री एस.एस. चहल

उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)

उप पुलिस

अधीक्षक

(मुख्यालय)

07532-222249 (कार्या.)

07532-230550 (नि0)

फैक्स 07532-227748 (कार्या.)

मोबाईल 9425143735

 

 

अनुभाग स्तर पर सहायक लोक सूचना अधिकारी

क्र0 अधिकारी का नाम एवं पद पता फोन नंबर / फैक्स

1 श्री शिवप्रताप सिंह सिकरवार,

0पु0अधी0 अजाक0 मुरैना

थाना अजाक0 मुरैना 07532-226297 (कार्या.)

फैक्स 07532-226297 (कार्या.)

मोबाइल - 9425121314

2 श्री विजय भागवानी

अनुविभागीय अधिकारी (पु0) मुरैना

कार्यालय अनु0अधि0(पु0) मुरैना 07532-226326 (कार्या.)

फैक्स 07532- 226326(कार्या.)

07532-250007 (निवास)

मोबाइल - 9425020124

3 श्री सुनील मेहता

अनुविभागीय अधिकारी (पु0) अम्बाह

कार्यालय अनु0अधि0(पु0) अम्बाह 07538-256100 (कार्या.)

फैक्स 07538-256100 (कार्या.)

07538-256100 (निवास)

मोबाइल - 9425045803

4 श्री आषीश मेश्राम,

अनुविभागीय अधिकारी (पु0) जौरा

कार्यालय अनु0अधि0(पु0) जौरा 07537-245036 (कार्या.)

फैक्स 07537-245036 (कार्या.)

मोबाइल - 9425456222

5 श्री आर0एन0एस0 भदौरिया

अनुविभागीय अधिकारी (पु0) कैलारस

कार्यालय अनु0अधि0(पु0) कैलारस 07536-287022(कार्या.)

फैक्स 07536-287022 (कार्या.)

मोबाइल - 9893009012

6 श्री जयबीर सिंह भदोरिया

अनुविभागीय अधिकारी (पु0) सबलगढ़

कार्यालय अनु0अधि0(पु0) सबलगढ़ 07536-252709(कार्या.)

फैक्स 07536-252709(कार्या.)

मोबाइल - 9425122318

7 श्री एस0एस0 बैष

अनुविभागीय अधिकारी (पु0) बामौर

कार्यालय अनु0अधि0(पु0) बामौर 07532-255355(कार्या.)

फैक्स 07532-255355(कार्या.)

मोबाइल - 9425062193

थाना स्तर पर सहायक लोक सूचना अधिकारी

क्र0 अधिकारी का नाम एवं पद पता फोन नंबर मोबाईल

1 श्री महीपाल सिंह यादव निरी0 थाना कोतवाली 07532-226323 9826242675

2 डॉ0 आर0एस0 रूहल निरी0 थाना सिविल लाइन 07532-234360 9425341766

3 श्री अरुण प्रताप सिंह निरी0 थाना सरायछोला 07532-237822 9826274607

4 श्री डी0पी0 गुप्ता उ0नि0 थाना दिमनी 07538-285222 9425126310

5 श्री एस0जे0 जैफ्रिन निरी0 थाना बामौर 07532-255232 9826223939

6 श्री आर0एन0 दुबे निरी0 थाना नूराबाद 07532-239222 9425144919

7 श्री राकेष षर्मा उ0नि0 थाना सुमावली 07532-238722 9826243211

8 श्री योगेन्द्र सिंह जादौन उ0नि0 थाना रिठौरा - 9425134470

9 श्री ओमप्रकाष षर्मा उ0नि0 थाना माताबसैया 07532-238322 9826557080

10 श्री सेवासिंह सिंघाडिया निरी0 थाना जौरा 07537-245100 9425456494

11. श्री नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी उ0नि0 थाना बागचीनी 07537-237322 9425456670

12 श्री विनोद विनायक करकरे उ0नि0 थाना देवगढ़ 07532-242912 9826469751

13 श्री डी0आर0 रोनियाँ निरी0 थाना कैलारस 07536-287100 9893214032

14 श्री देवेन्द्र मिश्रा स00नि0 थाना निरार - 9893230170

15 श्री बीरेन्द्र सिंह भदौरिया निरी0 थाना पहाडगढ़ 07536-286222 9425334366

16 श्री आर0पी0 मिश्रा उ0नि0 थाना चिन्नोनी - 9425136762

17 श्री सुखलाल सेंगर निरी0 थाना सबलगढ़ 07536-252100 9425457019

18 श्री पी0एन0 करारे उ0नि0 थाना रामपुर 07536-255222 9826475901

19 श्री पी0एम0 जैन उ0नि0 थाना टेंटरा 07536-255222 9425488580

20 श्री धर्मबीर सिंह भदोरिया निरी0 थाना अम्बाह 07538-256101 9826465502

21 श्री अजब सिंह भदोरिया निरी0 थाना पोरसा 07538-254022 9826235539

22 श्री षैलेन्द्र गोविल उ0नि0 थाना महुआ 07538-283222 9826747345

23 श्री जितेन्द्र नगाइच उ0नि0 थाना नगरा - 9826466183

24 श्री संतोष कुमार मिश्रा उ0नि0 थाना सिहोनियाँ 07538-239022 9301123253

25 श्री बी0डी0 पंथ उ0नि0 थाना अजाक 07532-226297 -

  

सूचना प्राप्त करने के लिये नागरिकों को प्राप्त सुविधाओं का विवरण

सूचनाओं को जनता तक पहुॅचाने के लिये निम्न साधानों का उपयोग किया जा सकता है :-

1. सूचना पटल

2. दस्तावेजों की प्रति प्राप्त करने की व्यवस्था

3. उपलब्ध विभागीय मैनुअल

4. म.प्र. पुलिस वेबसाईट www.mppolice.gov.in

5. कार्यालय में अभिलेखों का अवलोकन

 

 

Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages