नए ब्लॉगर्स की मदद

2 views
Skip to first unread message

ish vani

unread,
Jul 9, 2011, 11:25:12 PM7/9/11
to हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड (hindi blogging guide)
कुछ देशों में इंटरनेट को बिजली और पानी की तरह नागरिकों की बुनियादी
ज़रूरतों की सूची में शामिल कर लिया गया है और देर-सवेर अपने देश में भी
यही होकर रहेगा।
हिंदी एक उन्नत भाषा है। हिंदी भाषियों का एक वर्ग भी काफ़ी उन्नत है। तरह
तरह की प्रतिभाएं हिंदी बोलने वालों में मौजूद हैं। ये सभी प्रतिभाएं
ब्लॉगिंग से जुड़ेंगी तो सभी एक दूसरे की योग्यताओं से लाभ उठाएंगे और इस
तरह सभी की क़ाबिलियत में कई गुना इज़ाफ़ा होगा।
इस गाइड का मक़सद यह भी है कि जो पुराने ब्लॉगर हैं, उन्हें नए ब्लॉगर की
मदद के लिए तैयार किया जा सके। अक्सर ब्लॉगर कुछ परेशानियों से घबराकर
ब्लॉगिंग छोड़ बैठते हैं। अगर उन्हें समय पर मदद मिल जाती तो वे हमारे
दरम्यान बने रह सकते थे। इस गाइड को तैयार करने वाले सभी ब्लॉगर अपने
तजर्बे की बुनियाद पर नए ब्लॉगर्स की मदद भी करेंगे।
http://hbfint.blogspot.com/2011/06/hindi-blogging-guide-sereis-1.html
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages