Description
दुनिया की पहली "हिंदी ब्लॉग्गिंग गाइड"
यह किताब उन नए ब्लॉगर को ध्यान में रखते हुए लिखी गई है जो लिखना तो जानते हैं और खुद को साहित्य की दुनिया में ऊंचाइयों पे देखने के इच्छुक हैं पर इन्टरनेट में की कम जानकारी के चलते ज्यादा कुछ कर नहीं पाते.
नए ब्लागरों के लिए अनूठी पेशकश.