हिमधारा का संकल्‍क www.himdhara.in

5 views
Skip to first unread message

Roshan Jaswal

unread,
Feb 27, 2011, 1:42:40 AM2/27/11
to हिमधारा
हिमधारा का संकल्‍क www.himdhara.in काम नहीं कर रहा है । आशंका है कि
यह हैक हो गया है। आशंका इसलिए है कि इस संकल्‍क पर पिछले कई दिनों से
लोगिन नहीं पाया जा रहा है। कुछ सदस्‍यों ने इसमें अपनी रचना डालने की
कोशिश की है वो अपकमिंग में दिखाई देती है और बाद में डिलीट हो जाती है।
सदस्‍यों की सूचि अगर देखे तो अजीब मेल आईडी के सदस्‍य है। एडमिन का
पासवर्ड सम्‍भवत हैक हो गया। इस अवस्‍था में यदि इस संकल्‍क से कोई गलत
सूचना प्रसारित होती है तो हिमधारा और इससे जुडे सदस्‍यों का कोई
उतरदायित्‍व नहीं होगा।

हिमधारा

unread,
Feb 27, 2011, 2:13:44 AM2/27/11
to हिमधारा
अत इस समुह के सदस्‍यों की सदस्‍यता भी सम्‍पादित की जा रही है। इस समूह
के सदस्‍यों से निवेदन है कि वे अपना प्रोफाईल संशोधित कर ले । 31 मार्च
2011 के बाद ऐसे सभी सदस्‍यों को निरस्‍त कर दिया जाएगा जिनका प्रोफाईल
पूरा नहीं होगा। कृपया अपना प्रोफाईल सचित्र संशोधित कर ले। यदि आपको
आपको लगता है कि कोई पोस्‍ट ठीक नहीं है तो आप तुरन्‍त सूचना दे सकते है
ताकि इसे निकाला जा सके । यह समूह के सभी सदस्‍यों का उतरदायित्‍य भी है।
आशा है आप इसे अन्‍यथा न ले कर सहयोग प्रदान करेंगे। धन्‍यवाद।
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages