महत्वपूर्ण तिथि अपडेट
खग्रास चन्द्रग्रहण (भूभाग में ग्रहण का समय : ४
अप्रैल दोपहर ३-४५ से शाम ७-१५ तक) ग्रहण के समय सोने से रोगी, लघुशंका
करने से दरिद्र, मल त्यागने से कीडा, स्त्री-प्रसंग करने से सूअर और उबटन
लगाने से व्यक्ति कोढी होता है । गर्भवती महिला को ग्रहण के समय विशेष
सावधान रहना चाहिए । (ऋषि प्रसाद : दिसम्बर २०१०) ग्रहण वेध (सूतक) - सुबह
६-४५ से शुरु होगा । अशक्त, वृद्ध, बालक, गर्भिणी तथा रोगी के लिए सुबह ११
बजे से सूतक प्रारंभ है ।