शिकायत एवं सूचना पत्र

7 views
Skip to first unread message

Raman Sharma

unread,
Nov 3, 2014, 11:47:41 PM11/3/14
to c...@hry.nic.in, c...@hry.nic.in, c...@nic.in, ps...@hry.nic.in, pd...@cag.gov.in, c...@cag.gov.in, agauH...@cag.gov.in, Chief Secretary Haryana, osd...@hry.nic.in, osd...@hry.nic.in, cabi...@nic.in, cab...@nic.in, mo...@nic.in, rs...@nic.in, ADR India, rule-of-...@googlegroups.com, Navneet Bhanot, Groovi Bhoovi, gurgaon-...@googlegroups.com, Karamyogi RWA, Central Park 2 RWA, RWA @SRSResidency, esfera_as...@googlegroups.com, Bellevue Central Park-2 Condominium Association BCPCA, cah...@gmail.com, centra...@bjp.org, CAO HUDA, Chief Engineer NCR, T.D. Chopra, SE-II, HUDA, Se Gurgaon, Segurgaon Gurgaon, SE HUDA Gurgaon, Xen,HUDA DIv-VI,GGN, Xen,HUDA DIv-I,GGN, Xen,HUDA Div- V,GGN, Xen,HUDA Div- V,GGN, J.K. Sorot, V. K. Sheokand, Xen,HUDA Div-IV,GGN, xen5...@gmail.com.huda, Ashok Sangwan I.A.S. Administrator, EO2 Ggn, Eo Gurgaon, DGTCP Haryana, stp gurgaon, dtp gurgaon, dtpenf gurgaon, sneha agrwal@hindustantimes. com, Sneha Agrawal, News Broadcasting Standards Authority (authority@nbanewdelhi.com), Neeraj Gaur, Dainik Bhaskar, Deepak Sharma, devender bhardwaj, HT, India News Hry, in...@jantatv.com, ja...@jantatv.com, Leena Dhankhar, Live India News, mai...@mid-day.com, Mamta Sharma, Manu Mehta, Mohit Sharma, neeraj vashistha, Punjab Kesari Delhi, Punjab Kesri Ambala, punjab kesri Delhi, Punjab Kesri Gaurav Tiwari, Raj Verma, raju_...@rediffmail.com, sanjoy....@hindustantimes.com, sha...@ndtv.com, sumedha sharma, The Hindu, varun...@mid-day.com, Vikram Gaur, Sachin Gupta Close, DEEPAK AHUJA, singh...@yahoo.com, brandedster, The Tribune, Sanjay Yadav, The Indian Express
माननीय मुख्यमंत्री 
हरियाणा सरकार 
चंडीगढ़ 

माननीय मुख्य सचिव 
हरियाणा सरकार 
चंडीगढ़ 

नियंत्रक-महालेखापरीक्षक

भारत सरकार 

विषय - शिकायत एवं सूचना पत्र 

आपकी जानकारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण सूचनाये है। उम्मीद है जो उम्मीद आपने ईमानदारी की जगाई है उसी ईमानदारी से जांच और कार्यवाही होगी। 

EDC (  एक्सटर्नल डेवलपमेंट चार्जेज ) हरियाणा के budgetary provisions में नहीं मिलेंगी।  अगर आप  EDC (  एक्सटर्नल डेवलपमेंट चार्जेज ) में हेराफेरी और घपले पकड़ना चाहते है तो Haryana Urban Development Authority के budgetary provisions की जांच  कीजिए। 

पिछले 5 सालो में किस लाइसेंस के तहत कितना पैसा EDC (  एक्सटर्नल डेवलपमेंट चार्जेज ) के तहत आया और उसी लाइसेंस के तहत कितना पैसा EDC के तहत बिल्डर ने प्रॉपर्टी खरीददार से लिया। 

EDC (  एक्सटर्नल डेवलपमेंट चार्जेज ) का पैसा कितने bank खातों में ट्रांसफर किया ! किसने उसकी इजाजत दी और उसका लाभ किसको मिला। अभी कितना पैसा किसके पास है। मई महीने में पैसा जाता है और जनवरी में वापस आता है। 

EDC (  एक्सटर्नल डेवलपमेंट चार्जेज ) का पैसा कहाँ खर्च हुआ ! 

Haryana Urban Development Authority के कितने development works complete हुए है। 
Haryana Urban Development Authority की कितनी जमीन पर अवैध कब्जे है और कितनी जमीन का कब्ज़ा ही नहीं लिया गया है। 

Town & Country Planning Department ने कितने बिल्डर्स से १५% लाभ से ऊपर की राशि वसूली जो की तय नियम है। आज तक जितने भी बिल्डर्स को Town & Country Planning Department नेलाइसेंस ट्रांसफर की अनुमति दी है उनसे एक पैसा भी नहीं वसूला गया है। 

FAR ( Floor Area Ratio ) में उल्लंघन और Town & Country Planning Department अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही न करना। 

Super Area व  Parking Area के नाम पर पैसे का जबरदस्ती वसूल करना और Town & Country Planning Department अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही न करना। 

Licence renew क्यों किये गए ? Internal  development works पूरे होने से पहले occupation certificate कैसे दिए गए और buyers को बिना occupation certificate के possession कैसे दिए गए ! 

builders ने जो नियमो का उल्लंघन किया है उसके ऊपर कार्यवाही क्यों नहीं की गई। 

सामुदायिक भवनो का निर्माण न करना और जो बन चुके है उनका व्यवसायीकरण करना। 

आजतक एक भी बिल्डर ने कम्पलीशन सर्टिफिकेट लेकर प्रोजेक्ट ( society ) को ट्रांसफर नहीं किया है। 

CLU ( Change of land-use ) की जनहित में क्या आवश्यकता थी ! क्या  CLU फीस ली गई ? क्या CLU करने से services ( पानी , बिजली , सड़क , हरित पट्टी ) सेवाओ की पूर्ति पर प्रभाव नहीं पड़ा ?

उल्लंघन और भी हुए है पर अगर आपकी सरकार इन विषयो पर ईमानदारी से कार्यवाही करेगी तो 1 साल में इतना पैसा आ जाएगा की आपकी सरकार का न केवल सारा कर्जा उत्तर जाएगा बल्कि 5 साल आपको tax बढ़ाने की जरूरत भी नहीं रहेगी। 

अगर आपको सबूत  जरूरत हो तो मेरे पास उपलब्ध है। 



  

--
Raman Sharma 
President , International Human Rights Commission for Indigenous & Minority ( Haryana & Delhi )
President , Progressive Gurgaon Forum 
CW-58 , F.F , Malibu Town , Sohna Road , Gurgaon 
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages