हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014
आज सुल्तानपुर गॉव में कुछ युवा मेरे साथ पानी प्रबंधन पर बातचीत कर रहे थे। एक नौजवान ने मुझसे पुछा कि राजनीति में शिक्षा को अनिवार्य क्यों नहीं किया जाता है !
क्या हम अशिक्षित को अपना प्रतिनिधि बनाये ?
क्या अशिक्षित प्रतिनिधि हमारे लिए विकास योजनाये और सक्षम क़ानून बना सकता है ?
क्या वो पढ़े लिखे जानकार अफसरों के सामने समर्पण नहीं कर देगा ?
एक युवती ने कहा हम क्यों आपराधिक व्यक्ति को वोट देते है ?
मैंने उनसे वायदा किया कि आपकी बात मैं वोटर तक पंहुचा सकता हू जरूर पहुँचाऊँगा।
क्या आप अशिक्षित और आपराधिक व्यक्ति को वोट देंगे ?
कल मैं आपके सामने सभी उमीदवारो की पूरी जानकारी रखूँगा और हम रविवार को जिस उमीदवार का समर्थन करेंगे उसकी भी घोषणा करेंगे।
इस बार हमने एक सक्षम प्रधानमंत्री चुना है और विधानसभा में हम सक्षम , सशक्त , शिक्षित , जानकार व्यक्ति को अपना प्रतिनिधि चुनेंगे ताकि पूर्ण विकास और सबसे बेहतर शहर बना सके।
-- Haryana Assembly elections 2014
Today during my visit to village Sultanpur on water management a youngster asked me why in politics education is not compulsory !
Why Education levels not mandatory to become Public Representative ?
Are we ready to make an illiterate our representative ?
Do you feel an illiterate can draft effective policies and laws for us ?
Executive always get benefits through illiterate Public Representative
Real question from a young lady .
Why we vote to such candidates who holds the criminal background ?
Tomorrow I will inform you the details of all candidates and we will announce the name of candidate to whom we are going to support .
This time we got elected a capable , competent and learned Prime Minister and further we will elect a capable , competent and learned representative .
Raman Sharma
President , International Human Rights Commission for Indigenous & Minority ( Haryana & Delhi )
President , Progressive Gurgaon Forum
CW-58 , F.F , Malibu Town , Sohna Road , Gurgaon