प्रेषक:
Shantikunj Youthcell <shantikun...@gmail.com>
विषय: Information required for Rashtriya Yuva Chetana Shivir
आत्मीय परिजन,
आशा है कि आप सपरिवार सकुशल होंगे.
३०-३१ अक्टूबर को भोपाल में होने जा रहे राष्ट्रीय युवा चेतना शिविर हेतु आपसे निम्न जानकारी अगले ३-४ दिनों में अपेक्षित है.
१. आपके प्रान्त के हर जिले से ३-४ कर्मठ युवाओं के नाम देने का कष्ट करें. शिविर हेतु आहार्यताएं तथा विस्तृत जानकारी संलग्न हैं.
२. आपके प्रान्त में प्रज्ञा युवा मंडलों की संख्या
--
|| ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ||
(उस प्राणस्वरूप, दुःखनाशक, सुखस्वरूप, श्रेष्ठ, तेजस्वी, पापनाशक, देवस्वरूप परमात्मा
को हम अन्तःकरण में धारण करें, वह परमात्मा हमारी बुद्धि को सन्मार्ग में प्रेरित करे ।)
--------------------
Umesh Kumar Sharma
Dept of South India Zone
Shantikunj, Haridwar (Uttarakhand)
Pin-249411
Cell-093194 34006