रेडियो मधुबन में विशेष मुलाकात कार्यक्रम होता है। उसमें तीन हस्तियोंकी मुलाकात लेनेका मौका मिला। डॉ सलमान, मसूद जी और शबाना जी। तीनो कुरान के भी अभ्यासक है और अच्छे समाज निर्माण करनेकी आस्था रखते है।
इस कार्यक्रम की लिंक साथ मे शेअर कर रहे है। उम्मीद है कि आप इसे सुनना पसंद करोगे।