कृपया स्पार्क विंग की वेबसाइट/शांतिवन आवास- निवास वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन गूगल फॉर्म पर क्लिक करके अपना पंजीकरण कराएं:
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए कृपया निम्न लिंक क्लिक पर करें:
स्पार्क मेम्बर्स/ अन्य बी.के. के लिए वेबसाइट: www.accomabu.bkinfo.in
राष्ट्रीय SIR सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन Google लिंक:
https://docs.google.com/forms/d/1S1GIMaKel-p-fzHwvWR3BsL5qXOU3_tl4XROm4Rhd8g/edit?usp=sharing
अथवा
ऑनलाइन पंजीकरण स्पार्क विंग की वेबसाइट से भी किया जा सकता है: www.bksparc.in
हमने इस पूरे कार्यक्रम में 2000 (SpARClers और BK Brothers & Sisters) और 500 शोधकर्ताओं को आमंत्रित किया है। मुझे आशा है कि पिछले वर्षों की तरह 05-09 मई 2022 तक डायमंड हॉल, शांतिवन, आबू रोड में आयोजित होने वाले दोनों (मीटिंग और एक्सपेरिमेंटल रिट्रीट और एस आई आर सम्मेलन) कार्यक्रमों में आप सभी की प्रतिक्रिया सराहनीय होगी।
मीटिंग और सम्मेलन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सूचना और तिथियाँ:
· पंजीकरण की अंतिम तिथि: 31 मार्च 2022
· स्थान: डायमंड हॉल, शांतिवन, आबू रोड
· आमंत्रित अतिथियों और बीके के लिए सम्मेलन: 08 मई 2022
· समापन सत्र: 09 मई 2022 (सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक)
· शांतिवन से प्रस्थान : 09 मई 2022, लंच के बाद
मीटिंग एवं सम्मलेन से सम्बन्धित विस्तृत पत्र - अंग्रेजी और हिंदी दोनों में तथा सम्मेलन का ब्रोशर इस मेल के साथ संलग्न हैं।
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद,
बाबा की याद में,
बी.के. अंबिका
अध्यक्षा, स्पार्क विंग