सविता विकास खण्ड-तमनार, जिला- रायगढ, (छत्तीसगढ़) से बता रही हैं कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर १०००० महिलाओं को आज सम्मानित किया गया. कार्यक्रम शुरुआत से पहले महिलाओं द्वारा हाथ में लाठी लेकर रैली निकाली गई और ऐलान किया गया कि सरकार सुनले आज कि जो जमीने महिलाओं के नाम है वह एक इंच भर किसी भी खदान या कम्पनी वालो को नही देंगे, इसके बाद ग्राम सभा के माध्यम से ५,वी अनुसूची पैसा कानून के तहत अपनी ग्राम पंचायतो में गैर कृषि कार्य के लिए किसी को भी अनुमति नही देंगे, मौजूद महिला सरपंच जानकी राठिया ने कहा कि महिलाओं को अपनी शक्ति पहचानते हुए ग्राम सभा और ग्राम पंचायत की शक्ति को जोड़कर आगे आना होगा. सविता@7587163174
You can also listen to this post after leaving a missed call on 080 5006 8000. You can also record your own messages/songs the same way using your phone as this user has done Regards CGnet Swara moderators team