You do not have permission to delete messages in this group
Copy link
Report message
Show original message
Either email addresses are anonymous for this group or you need the view member email addresses permission to view the original message
to
मुम्बई।।
रुपये
की
कीमत
मंगलवार
को
अब
तक
के
सबसे
निचले
स्तर
52.73
रुपये
प्रति
डॉलर
तक
पहुंच
गई
है।
रुपये
के
गिरने
से
तेल
का
आयात
और
महंगा
हो
जाएगा
और
इससे
महंगाई
तथा
वित्तीय
घाटे
के
और
अधिक
बढ़ने
का
अंदेशा
पैदा
हो
गया
है।
रुपया
हालांकि
दोपहर
1.10
बजे
तक
थोड़ा
मजबूत
होकर
52.31
रुपये
प्रति
डॉलर
के
स्तर
पर
आया।
रुपये
में
पिछले
चार
महीने
में
16
फीसदी
तक
की
गिरावट
आ
चुकी
है।
जुलाई
में
रुपये
ने
साल
के
ऊपरी
स्तर
को
छुआ
था।
गैजट्स
की कीमतें
बढ़ीं
डॉलर
के मुकाबले
रुपया लगातार
कमजोर पड़ रहा
है और इसका असर
आपके गैजट्स
के दाम पर भी
दिखने लगा है।
अधिकतर
कंपनियां या
तो पूरा गैजट
या उसके
कंपोनेंट
विदेशों से
मंगाती हैं।
कुछ कंपनियों
ने मोबाइल
फोन
,
वॉशिंग
मशीन
,
टीवी
प्रिंटर
,
कॉपियर
के दाम बढ़ा
दिए हैं तो कुछ
अभी रुककर
इंतजार कर रही
हैं। अधिकतर
का मानना है कि
लंबे समय तक
दाम को थामना
उनके लिए आसान
नहीं हो
पाएगा।
(
पूरी
खबर को पढ़ने
के लिए यहां
क्लिक
करें
)
विदेश
यात्रा हुई
महंगी
रुपये
में कमजोरी से
विदेश यात्रा
भारतीयों की
जेब पर भारी
पड़ेगी।
ट्रैवल
कंपनियों ने
करंसी
एक्सचेंज रेट
में आई गिरावट
को अजस्ट करने
के लिए अपने
टूर पैकेजों
के दाम बढ़ा
दिए हैं।
(
पूरी
खबर को पढ़ने
के लिए यहां
क्लिक
करें
)
तेल
के
दाम
फिर
बढ़ेंगे
?
रुपये
में गिरावट का
असर आने वाली
दिनों में तेल
की कीमतों में
देखने को मिल
सकता है।
रुपये में
गिरावट से तेल
कंपनियों में
घबराहट है।
तेल
का
आयात
करने
वाली
कंपनियां
इस
वक्त
अधिक
से
अधिक
तेल
का
आयात
कर
लेना
चाहती
हैं
,
उन्हें
इस
बात
का
अंदेशा
है
कि
रुपये
के
मूल्य
में
आगे
और
भी
गिरावट
हो
सकती
है।
रिजर्व
बैंक
के
डिप्टी
गवर्नर
सुबीर
गोकर्ण
ने
कहा
कि
बैंक
स्थिति
की
समीक्षा
कर
रहा
है।
उन्होंने
कहा
,
'
हमने
कोई
लक्ष्य
या
दर
तय
नहीं
किया
है।
रुपये
पर
बाजार
में
हो
रहे
उतार
-
चढ़ाव
का
असर
हो
रहा
है।
'
कार
कंपनियां
परेशान
,
कीमतें
बढ़ेंगी
रुपये
में
आ
रही
गिरावट
से
कार
कंपनियां
परेशान
हैं।
जनरल
मोटर्स
इंडिया
और
टोयोटा
किर्लोस्कर
मोटर्स
सहित
कई
कंपनियां
कीमतें
बढ़ाने
पर
विचार
कर
रही
हैं।
जनरल
मोटर्स
इंडिया
के
उपाध्यक्ष
पी
.
बालेंद्रन
ने
कहा
,
'
हम
बड़ी
मात्रा
में
कलपुर्जों
का
आयात
करते
हैं
और
रुपये
में
अवमूल्यन
से
हम
पर
असर
पड़
रहा
है।
हम
जनवरी
में
मूल्य
समीक्षा
की
योजना
बना
रहे
थे
,
पर
रुपये
में
तेज
गिरावट
को
देखते
हुए
हमें
यह
जल्दी
करना
पड़
सकता
है।
'
बालेंद्रन
ने
कहा
कि
फिलहाल
हम
अपने
उत्पादों
में
कितनी
मूल्यवृद्धि
की
जाए
,
इस
पर
विचार
कर
रहे
हैं।
'
टोयोटा
किर्लोस्कर
मोटर
के
उप
प्रबंध
निदेशक
(
विपणन
)
संदीप
सिंह
ने
कहा
कि
वर्तमान
में
रुपये
में
आ
रहा
उतार
-
चढ़ाव
कंपनी
को
बुरी
तरह
प्रभावित
कर
रहा
है।
उन्होंने
कहा
,
'
हम
पर
दोहरा
असर
पड़
रहा
है।
एक
तरफ
येन
का
मूल्य
बढ़
रहा
है
,
वहीं
दूसरी
ओर
रुपया
कमजोर
हो
रहा
है।
हमारा
मार्जिन
प्रभावित
हो
रहा
है।
'
यह
पूछे
जाने
पर
कि
क्या
कंपनी
कीमत
बढ़ाने
पर
विचार
कर
रही
है
,
सिंह
ने
कहा
,
'
अभी
तक
हम
इसका
बोझ
खुद
उठा
रहे
हैं।
पर
यदि
दबाव
बहुत
अधिक
होगा
,
तब
हम
ग्राहकों
पर
कुछ
बोझ
डालेंगे।
'
उन्होंने
कहा
कि
फिलहाल
हम
सभी
मॉडलों
की
कीमतों
की
समीक्षा
कर
रहे
हैं।
कोई
भी
मूल्यवृद्धि
होगी
,
तो
वह
एक
जनवरी
से
लागू
होगी।
मारुति
सुजुकी
इंडिया
के
मुख्य
वित्त
अधिकारी
अजय
सेठ
ने
कहा
,
'
रुपये
में
गिरावट
हमें
बुरी
तरह
प्रभावित
कर
रही
है।
हालांकि
उन्होंने
कहा
कि
कंपनी
की
अभी
कीमत
वृद्धि
की
कोई
योजना
नहीं
है।
...
लेकिन
सरकार
को
उम्मीद
,
महंगाई
कम
होगी
वित्त
मंत्री
प्रणव
मुखर्जी
ने
मंगलवार
को
लोकसभा
में
महंगाई
पर
खुद
पहल
कर
बयान
देते
हुए
कहा
कि
मार्च
अंत
तक
मुद्रास्फीति
6
से
7
प्रतिशत
के
स्तर
पर
आ
जाएगी।
मुखर्जी
ने
कहा
,
'
देश
में
महंगाई
की
स्थिति
में
निरंतर
सुधार
हो
रहा
है
,
लेकिन
टारगेट
को
पाने
के
लिए
आगे
और
कदम
उठाने
होंगे।
'
उन्होंने
महंगाई
की
मुख्य
वजह
डिमांड
-
सप्लाई
में
अंतर
,
रुपये
में
गिरावट
,
वैश्विक
स्तर
पर
जिंसों
के
दाम
और
कुछ
देशों
की
आसान
मौद्रिक
नीति
को
बताया।