खांग्रेसियों आपकी प्यारी दीदी का हो पूरा भारतीय भाई

1 view
Skip to first unread message

Arunesh c dave

unread,
Jul 20, 2011, 9:33:38 AM7/20/11
to GGU SAMITI
सोहन शर्मा उर्फ़ कांग्रेसी गुनगुनाते हुये नुक्कड़ पर चले आ रहे थे हमे
देखते ही बोले दवे जी प्यारी मम्मी आ रही हैं बधाई हो हमने छूटते ही कहा
आपकी प्यारी दीदी को पूरा भारतीय भाई हो । शर्मा जी भड़क गये कहने लगे
मर्यादा नाम की कोई चीज है कि नही दवे जी । हम सोच मे पड़ गये बड़ी देर
सोचने के बाद कहा नही भाई भारतीय राजनीति मे मर्यादा नाम की कोई चीज नही
है । शर्मा अभी भी उबल रहे थे बात राजनीती की नही है आपने निजी कमेंट
किया है । हमने कहा निजी कहां है भाई सार्वजनिक है और कैटरीना कैफ़ भी तो
यही कह रही है कि आपका बाबा आधा भारतीय है तो हमने उसके पूरा भारतीय होने
की दुआ कर दी गलत क्या कहा । पूरा भारतीय हो जायेगा तो शादी करेगा जिस पर
आपकी पार्टी गरीबो से चुराये पैसे से उन्ही को मिठाई खिलायेगी लड़का होगा
या लड़की पूरी मीडीया व्यस्त हो जायेगी । देश भर के पंडित मौलवी भगवान से
दुआ मांगने का कमीशन पायेंगे । विजय जुलूस मे पैसा देकर जुटाये गये लोगो
के बच्चे आपके गुण गायेंगे । रोजगार गारंटी से बड़ी रोजगार की गारंटी हो
जायेगी । देश की जनता कम से कम एक टाईम पूरा भोजन पायेगी ।


तभी किसी ने हमको झिंझोड़ा देखा शर्मा जी कह रहे हैं होश मे आओ दवे जी ।
आंख पूरी खुली तो शर्मा जी कहने लगे हमारा बाबा अटल जी जैसा ब्रह्मचारी
रहकर सेवा कर रहा है तो आपके पेट मे दर्द हो रहा है । हम मुस्कुराये कहने
लगा अब आप होश मे आ जाओ भाई कहां राजा भोज कहां गंगू तेली । किससे तुलना
कर रहे हो आज तक भाजपा ही न खोज सकी दूसरे अटल जी । अटल जी की वाणी मे
सरस्वती का निवास था और ह्रुदय मे गरीबो के लिये पीड़ा । इतने लंबे
राजनैतिक जीवन के बाद भी उन पर भ्रष्टाचार का एक छीटा तक न लग सका और
तुहारे बाबा को विरासते मे स्विस एकाउंट मिला है ऐसा लोग बोलते हैं भाई ।

पूरा पढ़ने के लिये -- http://aruneshdave.blogspot.com/2011/07/blog-post_19.html

Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages