SMS भाग भाग डी.के.बोस डी.के.बोस डी.के.बोस

0 views
Skip to first unread message

Arunesh c dave

unread,
Jul 14, 2011, 12:31:58 AM7/14/11
to GGU SAMITI
नुक्कड़ से एक बच्चा उम्र मुश्किल से दस साल होगी SMS बोस डी.के. बोस
डी.के. बोस डी.के. गाता हुआ चला जा रहा था । नुक्कड़ मे हंगामा मच गया
लोग लोट पोट होने लगे भाई सोहन शर्मा उर्फ़ कांग्रेसी अचकचा गये बोले हंस
क्यो रहे हो भाई और ये SMS कौन है । कही जवाब न मिला उल्टे लोग उनको देख
और हंसते थे एक ने तो कमेंटिया भी दिया ये पीएसपीओ के जैसे SMS भी नही
जानता इतना सुनते ही हंगामा और बढ़ गया । दुखी हो शर्मा जी हमारे पास आये
बोले दवे जी आपको हमारी प्यारी मम्मी की कसम है SMS का मतलब बताओ । अब
साहब कसम थी हमने बता दिया बात ऐसी है भाई मन्नू को नौजवानो की मोबाईल
भाषा मे SMS कहा जाता है । बात समझते ही शर्मा जी आपे के बाहर हो गये
बोले हमारे मन्नू का ये अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान अभी पीटता हूं उस
बच्चे को सारी अकल ठिकाने आ जायेगी ।


बड़ी मुश्किल से शर्मा जी को रोका गया फ़िर समझाया भाई पीटना है तो खुद
को पीटो आज देश के बच्चे बच्चे के मुंह मे यह गाना समा रहा है। जिम्मेदार
तुम लोग खुद हो सेंसर बोर्ड मे भी भ्रष्टाचारियो को बैठाया है पैसे खाकर
अश्लील गाने हो या द्रुश्य आराम से पास हो जाते है । आज जब बच्चो द्वारा
माता पिता मित्रो पड़ोसियो और गुरुओं के नाम के साथ यह गाना जोड़ गुनगुनाया
जा रहा है तो मीडियानुसार भ्रष्टाचारी मन्नू के साथ क्यों नही जोड़ा जा
सकता ।

पूरा पढ़ने के लिये http://aruneshdave.blogspot.com/2011/07/sms.html

Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages