PMOPG/E/2025/0099460
सम्बंधित विभाग : दिल्ली नगर निगम
डाबरी द्वारका मार्ग मार्च २००५ में जनता के लिए खुला था। तब ही से पदयात्रियों की गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए इस मार्ग के दोनों और पटरी पर लोहे की जाली लगी है ताकि पदयात्री सड़क पर न उतर सकें। इसी सड़क पर कुछ स्थानों पर पदयात्रियों के लिए पैदल पार पथ की भी व्यवस्था है जहां पर ज़ेबरा क्रॉसिंग पेंट की हुई है। किन्तु अचरज का विषय है की वहाँ पर भी लोहे की जाली को हटाया नहीं गया है, अर्थात लोगों से यह उम्मीद की जाती है की वे लोहे की जाली को फलांग कर जाएँ। यह एक घोर लापरवाही तथा मूर्खता पूर्ण कार्य है जो की पैदल यात्रियों की जीवन को संकट में डालने वाला है। पिछले २० वर्षों में सैंकड़ों बार इस मार्ग का निरीक्षण स्थल कर्मियों ने किया होगा, किन्तु आज तक किसी ने इस बात को नहीं देखा? यह किस प्रकार की जांच है जो की इतनी बड़ी बात को भी नहीं ठीक कर पायी। कोई भी इस सामान्य बुद्धि वाले काम को नहीं कर पाया। इस प्रकार की बाधा UTTIPEC द्वारा निर्धारित सड़कों के रख-रखाव से सम्बंधित नियमों का भी दीन दहाड़े चीर हरण है.
मेरा अनुरोध है की इस लापरवाही के लिए दायित्व निश्चित कर त्वरित तौर पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए।