PMOPG/E/2025/0127800
संबन्धित विभाग : डाक
डाक घर को आधुनिक साजो समान व उपकरणों से सुसज्जित कर विषय स्तरीय बना कर जन सेवा के स्तर को बढ़ाने के अनेक प्रयास सरकार कर रही है। बड़े बजट की बहुत सी महत्त्वाकांक्षी परियोजनाएं भी चलाई जा रही हैं। इस संदर्भ में एक समस्या की ओर आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहते हूँ। द्रुत डाक सेवा लेने के लिए डाक घर में लगने वाली पंक्ति व प्रतीक्षा बड़ी समस्या बन रही है। इसके आसान समाधान हेतु अनुरोध है की कर्मियों को हाथ से चलाने वाले आधुनिक स्कैनर दिये जाएँ जो की चिट्ठी पर लिखे पते तो पढ़ कर तुरंत कंप्यूटर में डाल दे जिससे की टंकण का समय बच जाए व कार्य का निपटान तीव्र गति से हो जाए। इस प्रकार के यंत्र बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं।