PRSEC/E/2025/0066074
विषय : घुसपैठियों की वापसी
सम्बंधित विभाग : गृह मंत्रालय
विगत कुछ समय से ऐसी समाचार-रिपोर्टें सामने आ रही हैं कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) के कर्मियों द्वारा बांग्लादेश वापस जाने का प्रयास कर रहे अवैध प्रवासियों/घुसपैठियों को रोका जा रहा है। यह स्थिति चिंताजनक है, क्योंकि जो कार्य कई वर्षों तक प्रभावी रूप से नहीं हो सका, उसे अब वापस लौटने की प्रक्रिया के समय बाधित किया जा रहा है।
देश की व्यापक जनभावना यह है कि अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले ऐसे व्यक्तियों को उनके मूल देश वापस जाना चाहिए। पिछले ७५ वर्षों से चली आ रही समस्या अब जब समाधान की ओर अग्रसर हुई है तो हमारा अपना ही तंत्र उसमें बाधा उत्पन्न कर रहा है. अतः प्रश्न उठता है कि जब वे भारत में प्रवेश कर रहे थे, तब तो किसी ने रोका नहीं, और अब जब वे स्वयं लौटना चाह रहे हैं, तब उन्हें जाने से रोका क्यों जा रहा है?
अतः मेरा विनम्र अनुरोध है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए त्वरित तौर पर एक व्यावहारिक, स्पष्ट और प्रभावी नीति बनाई जाए, तथा बस्फ तो यह निर्देश दिया जाए की बांग्लादेश वापस जाने वाले प्रवासियों के मार्ग में कोई अड़चन ना खड़ी की जाए