आवारा प्राणी

7 views
Skip to first unread message

Sanjeev Goyal

unread,
Aug 8, 2025, 10:30:59 AMAug 8
to dwarka-residents

 

PMOPG/E/2025/0115921


 

सम्बंधित विभाग : दिल्ली नगर निगम

 

द्वारका- डाबरी मार्ग पर अनेक स्थानों पर कूड़े के ढेर लगे हैं तथा बहुतायत में  गाय सड़कों पर फिर रही हैं. यह विचारणीय विषय है की इस मार्ग पर इतनी अधिक गाय कहाँ से आयी? इन जीवों की पीठ पर अंकित चिह्न पर दृष्टिपात से ज्ञात होता है की अधिकाँश गोधन किसी एक सवामित्व के अधीन है तथा इनको निजी स्वार्थ पूर्ति हेतु योजना बद्ध तरीके से कूड़ा चरने के लिए सड़क पर दीन हीन अवस्था में छोड़ दिया गया है जो ना केवल सामाजिक आस्थाओं का अपमान है वरन यातायात अव्यवस्था का दायित्व भी इन पर है. मेरा अनुरोध है की इस विषय में उचित व् त्वरित कदम उठाया जाए तथा जांच की जाए की नगर निगम ने अभी तक इस विषय का संज्ञान क्यों नहीं लिया है.  
gaay.pdf
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages