विषय : द्वारका–डाबरी मार्ग पर वर्षभर से बने गड्ढों की समस्या

5 views
Skip to first unread message

Sanjeev Goyal

unread,
Dec 22, 2025, 10:00:24 AM12/22/25
to dwarka-residents

DOURD/E/2025/0021948


विषय : द्वारका–डाबरी मार्ग पर वर्षभर से बने गड्ढों की समस्या
संबंधित विभाग : दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA)

 

मान्यवर,

 

द्वारका–दाबरी मार्ग पर, द्वारका की ओर से प्रवेश करते (मार्ग संख्या 201) ही शुरू का हिस्सा DDA के पास है आगे नाले के प्रारम्भ से यह MCD के पास है, इस DDA वाले हिस्से में सड़क पर कई बड़े गड्ढे बने हुए हैं। यह समस्या नई नहीं है—गड्ढे कम से कम एक वर्ष से इसी अवस्था में पड़े हैं। इतने लंबे समय तक सड़क की मरम्मत न होना यह दर्शाता है कि संबंधित क्षेत्र के DDA स्थल-निरीक्षण कर्मी कहीं लंबी तान कर सो रहे हैं तथा उन्हे इस समस्याओं से कोई लेना देना नहीं।  

 

इन गड्ढों के कारण प्रतिदिन लाखों लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। वाहन क्षतिग्रस्त होते हैं, ईंधन की अधिक खपत होती है तथा यात्रियों का समय व्यर्थ जाता है। ऐसे कर्त्तव्य हीन कार्मिक किसी भी सूरत में जनता के नौकर बनने के लायक नहीं हैं। सड़कों का रख रखाव करना सिविल विभाग का नित्य कार्य है, अगर वे ये नहीं कर सकते तो वेतन किस बात का लेते हैं?  क्या इन गड्ढों को दुरुस्त न करना रोज़ जनता का खून पीने के बराबर नहीं है।  यह आवश्यक है कि संबंधित अधिकारी इस समस्या की सामाजिक एवं आर्थिक लागत को समझें और तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

 

मेरा अनुरोध है की —

1.     इस सड़क के हिस्से के रखरखाव के लिए उत्तरदायी JE/SE के कार्य की समीक्षा कर उनके विरुद्ध सख्त प्रशासनिक कदम उठाए जाएँ व् उन्हें पद च्युत किया जाए ।

2.     उक्त सड़क के गड्ढों की मरम्मत तत्काल कराई जाए, जिससे जनता को राहत मिल सके ।

 

आपसे अनुरोध है कि इस अत्यंत महत्वपूर्ण समस्या पर यथाशीघ्र संज्ञान लेकर आवश्यक कदम उठाएँ।

 

धन्यवाद।

image.jpeg

 


--
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages