PRSEC/E/2025/0073964
संबन्धित मंत्रालय : भारतीय रिजर्व बैंक
यूपीआई द्वारा समय-समय पर व्यापार संवर्धन हेतु पारितोषिक योजनाएँ चलाई जाती हैं। यह पारितोषिक प्रतीकात्मक रूप से दिया जाता है जैसे की प्रति लेनदेन पर 2/3/4/ रुपया। इस छोटी रकम ने पास बुक में प्रविष्टियों की बाढ़ उत्पन्न कर दी है, जिसने हिसाब किताब रखने में एक समस्या का रूप धारण कर लिया है। अतः इस संबंध में मेरे दो विचार है :
(1) इस इनाम को बैंक खाते के स्थान पर बटुए में डाल दिया जाए जहां से धारक इसे खर्च कर सके या
(2) प्रयोग कर्ता को इस इनाम की राशि को न लेने का विकल्प दिया जाए या
(3) सारी राशि को एकत्रित किया जाए तथा केवल मासांत में एक बार अंतरण किया जाए।
इस विषय में त्वरित कार्रवाई कर जनता को इस समस्या से छुटकारा दिलवाया जाए
इस संबंध में एक शिकायत दर्ज के गई थी जिसके प्रत्युत्तर में rbi ने 16/10/2025 को शिकायत बंद करते हुए कहा की यह किसी निश्चित बैंक के विरुद्ध नहीं है। यह शिकायत भीम एप के विरुद्ध है। मेरे पास भीम एप है पारितोषिक यह एप देता है। अतः इसे भीम एप के विरुद्ध शिकायत समझा जाए