आज पता चला कि अब ब्लॉगर में हिंदी लिखी जा सकती है, यानी ब्लॉगर हिंदी transliteration (अनुवाद / translation नहीं) support करता है । तो मैने सोचा कि कोशिश की जाय । फल आपके सामने हैं। जैसा आप देख सकते हैं, अभी भी काफी समस्याएं हैं, पर पहले की तुलना में काफी प्रगति हैं।
एक वजह और भी हैं। भारत में कई अपने ऐसे हैं जिनके लिए हिंदी में पढना अधिक सरल हैं । और, मुझे यह बात खल रही थी कि अब तक जोभी मैने इस blog में लिखा, वोह सब पढ़ना उन लोगों के लिए आसान नही हैं ; यानी , वोह लोग एक मायने में 'excluded' थे।
अगर आप भी हिंदी / देवनागरी transliteration try करना चाहते हैं तो
यहां देखें। --
Posted By VS to
Desi In London - Videshi in Lucknow (DiL-ViL) on 3/19/2007 02:09:00 PM