[baba balaknath ji] *** नहीं नाथ भुलाना मुझे । इस जग में अकेला हूं ****

13 views
Skip to first unread message

@m@ndeep m@@h@l

unread,
Mar 31, 2011, 5:12:15 AM3/31/11
to deot...@googlegroups.com

जोगी जी  दया करके मुझको अपना लेना ।
मैं शरण पडा तेरी चरणों में जगह देना ।
मैं तेरा सेवक हूं चरणों का चेला हूं ।
नहीं नाथ भुलाना मुझे । इस जग में अकेला हूं ।
तेरे दर का भिखारी हूं । मेरे दोष मिटा देना ।
सिद्ध बाबा जी  दया करके मुझको अपना लेना ।
मैं शरण पडा तेरी चरणों में जगह देना ।
करुणानिधि नाम तेरा । करुणा दिखलाओ ।
तुम सोये हुये भाग्यों को । हे नाथ जगाओ ।
मेरी नाव भंवर डोले । इसे पार लगा देना ।
जोगी जी दया करके मुझको अपना लेना ।
मैं शरण पडा तेरी चरणों में जगह देना ।


--
@m@ndeep m@@h@l द्वारा baba balaknath ji के लिए 3/31/2011 02:12:00 AM को पोस्ट किया गया
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages