हमारे साथ सिद्ध नाथ तो किस बात की चिंता
शरण में रख दिया जब माथ तो किस बात की चिंता
किया करते हो तुम दिन रात क्यों बिन बात की चिंता
तेरे बाबा को रहती है तेरी हर बात की चिंता
हमारे साथ सिद्ध नाथ तो किस बात की चिंता
न खाने की न पीने की न मरने की न जीने की
रहे हर श्वास में बाबा जी के प्रिय नाम की चिंता
हमारे साथ सिद्ध नाथ तो किस बात की चिंता !
जय जय श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ जी <<<>>>