Thanks Sunil,
रजिस्ट्रार के ऑफिस से खर्चे का हर चीजो का अलग अलग खुलासा मांगना है. सिर्फ उस ऑफिस के एक पत्र से पुरे खर्चे का ब्यौरा तक नहीं मिलता और पास नही होता तब तक रुपए 68540.00 रकम नहीं देनी चाहिये। कल मै अस्सिटेंट रजिस्ट्रार को मिला था और जो रक्कम हमने १००. और ५०० रुपए श्री पाटिल को दिए थे वो हमेँ लौटने है। इस मामले का मैडम संध्या पटोले ने मुझे खुलासा किया। कृपया करके डिपाजिट रूपये ५०० की रसीद तैयार रखे. १०० रूपये भी रूपये ६८५४० में खर्चे के तौर पर जमा आंकड़ों में लेना होगा. डेकोरेटर का रूपये ९००० खर्च भी ६८५४० से कम करना है.
Please not to pay any amount to registrar unless the bifurcation of total election expanses reaching Rs.68540.00 as per Election Secretary of Govt.'s authorized fees and expanses is provided which later will be approved by us.
Please note and follow.
Warm Regards,
Daljeet Anand