Fake Degree – Narendra Modi
‘‘कॉंग्रेस को मजबूत करने के बजाय
RSS को कमजोर करने की ज्यादा जरुरत है।’’
यही है आज के समय की मांग!
RSS Vs PM Modi caste conflict: Diverted to Rahul (Part-2)
"RSS can't fight on cast issues"
प्रोफेसर श्रावण देवरे की मुलाखत.
1) https://youtu.be/AgN1nUPci9M?si=TBfB3Hu5D5TBtNFM
अगर यह लिंक ठीक से नही चली तो आगे दी हुयी लिंक क्लिक किजिए
2) https://youtu.be/rrh9HqlvAGg
1) संघ विरुद्ध मोदी संघर्ष ब्राह्मणी-अब्राह्मणी संघर्ष है।
2) मोदीजी ने कास्ट सेन्सस का हत्यार उठातेही RSS ने इस संघर्ष को राहूल के तरफ मोड दिया और "मत चोरी" व "EVM" जैसे छोटे मुद्दे के तले कास्ट के मुद्दे को दबा दिया।
3) इस जानलेवा जाती-संघर्ष मे मोदी जी को अगर जितना है तो उनको एक और बडा खतरनाक जाती के हत्यार को हाथ मे उठाना होगा!
4) अविश्वास प्रस्ताव आने से पहले अगर मोदीजी संसद मे दो क्रांतिकारी अध्यादेश लाते हैं तो कोईभी ओबीसी-दलित-आदिवासी का और मॉयनॉरीटीज का MP, चाहे वो किसी भी पार्टी से हो, मोदी के खिलाफ व्होटींग नही कर सकता।
5) इस क्रांतीकारी अध्यादेश का सबसे ज्यादा व सबसे पहले फायदा होगा नीतीश कुमार को और उसके बिहार को! इस वजहसे नितीश कुमार मोदी के खिलाफ जा ही नहीं सकते।
6) अ) पहिला क्रांतीकारी अध्यादेश है "आरक्षण पर लगाया गया असंवैधानिक 50 परसेंट का प्रतिबंध हटानेवावाल कानून बनाना"
ब) इस कानून के बाद तुरंत दुसरा अध्यादेश लाना होगा- "ओबीसी-दलित-आदिवासी सभी का आरक्षण संख्या के अनुपात मे बढानेवाल कानून।" इसकी वजहसे टोटल आरक्षण 85 पर्सेंट तक जा सकता है।
क) कुछ लोग कह सकते है की, यह सब करने का वादा तो राहूल जी ने भी किया है। लेकिन नेहरु-गांधी फॅमिली का इतिहास देखते हुये यह तय है की राहूल कितनी भी कोशिस कर ले, वो ना जाती-जनगणना कर सकते है, ना 50 पर्सेंट का बॅन हटा सकते हैं ।
ड) यह काम करने की जरुरत और हिम्मत सबसे ज्यादा मोदी जी के पास है। क्योंकी RSS से सबसे ज्यादा खतरा मोदी को है, राहूल को नही। इन दोनो अध्यादेश से RSS की कमर टुटनेवाली है, और यही चाहते हैं मोदी जी!
7) इसी वजहसे मोदी RSS के प्रभाव को खत्म करने के लिए बडी हिम्मत के साथ दोनो अध्यादेश लाएंगे और अपना प्रधानमंत्री पद मजबूत करेंगे।
8) सत्ताधारी ब्राह्मणवाद को कमजोर करने के बाद ही वर्ण-जातीअंतका रास्ता खुलता है, यह इतिहास बताता है।
9) RSS को कमजोर करने का काम ना राहूल गांधी कर सकते हैं, ना उसकी कॉंग्रेस! यह काम तो सिर्फ मोदीही कर सकते हैं खुदको बचाने के लिए!!
ऐसे कई मुद्दोंपर चर्चा करने के लिए देखे, सुने और विचार करे उपर दिये हुये लिंकपर क्लिक करके।
Editor: Vivek Rana, Bahujan 85 Channel
Interview: Prof Shrawan Deore
Contact:
81 77 86 12 56 / 75 88 07 28 32
Email: s.deo...@gmail.com