#The_Lens के शुभारंभ का कार्यक्रम अत्यंत सफल और गरिमामय रहा।

7 views
Skip to first unread message

Dalit Movement Association

unread,
Apr 19, 2025, 10:22:21 AMApr 19
to dalit-movement-association-
आभार!

ये केवल औपचारिकता का निर्वहन नहीं है बल्कि thelens.in की पूरी टीम कल के कार्यक्रम में केवल रायपुर नहीं, छत्तीसगढ़ के अलग–अलग शहरों से पहुंचे अतिथियों के स्नेह और उत्साहवर्धन से अभिभूत है,भावुक है।उन्हें दिल से धन्यवाद कहना है!

बड़ी संख्या में लोगों ने कहा,आज भी फोन पर या दफ्तर पहुंच कर कह रहे हैं कि कल प्रेस क्लब में #The_Lens के शुभारंभ का कार्यक्रम अत्यंत सफल और गरिमामय रहा।

अगर यह कार्यक्रम सफल था तो ऐसा हमारी वजह से नहीं बल्कि ऐसा उन नागरिकों की वजह से संभव हुआ जिनमें यह तड़प थी कि विचार अभिव्यक्त होने चाहिए और जिन्हें लगता है कि बोलना भी जरूरी है और सुनना भी।

ऐसा उन नागरिकों की बदौलत हुआ जिन्हें लगता है कि अगर कहीं भी एक ऐसी कोशिश हो रही है जो उन तक खबर पहुंचाने की ईमानदार कोशिश करेंगे तो उनका हौसला बढ़ना चाहिए। इस बात ने हमारी जिम्मेदारी बढ़ा दी और इसके लिए हम आप सभी के आभारी हैं।

हम आभारी हैं दिल्ली से आए अपने मेहमानों क्रमशः लेखक,प्राध्यापक प्रो.अपूर्वानंद और जाने–माने पत्रकार द्वय सुश्री नीरजा चौधरी और श्री सिद्धार्थ वरदराजन के जिन्होंने देश और दुनिया के महत्वपूर्ण सवालों पर,मीडिया की भूमिका पर बेबाकी से अपनी राय रखी।लोगों ने उन्हें सिर्फ प्रेस क्लब परिसर में नहीं बल्कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी खूब सुना।
निश्चित ही यह एक ऐसी सभा थी जहां स्पार्क विचारों का था !

उनका आभार जिन्होंने मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम कैंसिल होने के बाद यह प्रस्ताव दिया था कि हम उनके परिसर में कार्यक्रम कर सकते हैं। 

प्रेस क्लब का आभार व्यक्त करना अपने घर का आभारी होना है।एक स्थल की अनुमति रद्द होने के बाद अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा – प्रेस क्लब है न ! इसे दर्ज किए बिना बात पूरी नहीं होगी।

उन तमाम पत्रकार मित्रों का आभार जो अलग–अलग तरह से लगातार उत्साह बढ़ा रहे थे,मदद कर रहे थे।इसमें ऐसे वरिष्ठ संपादक और वरिष्ठ चिकित्सक तो इतना साथ थे कि एक बार तो लगा था कि स्थल परिवर्तन करना ही नहीं पड़ेगा।ऐसी मदद में कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी थे।
उन सभी की शुभचिंताओं के लिए बहुत आभार।

टेंट और केटरिंग व अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभालने वाले मित्र का आभार,व्यवस्था में सहयोग करने वाले पुलिस कर्मियों का आभार।
 
आभार प्रकृति का भी।शाम को बादल उमड़े और बूंदाबांदी होने लगी तो पूरी टीम सकते में थी लेकिन कार्यक्रम शुरू हुआ तब तक उमस गायब थी और अमलतास के पेड़ों के साए में खुशनुमा मौसम में कार्यक्रम हुआ।

व्यक्तिगत तौर पर टीम #TheLens को तो धन्यवाद कहना ही चाहिए जिनकी दिन और रात की अथक मेहनत से यह कार्यक्रम हुआ।

रुचिर गर्ग के फेसबुक वॉल से सभार

FB_IMG_1745072294108.jpg

Vikalp Vimarsh

unread,
Apr 19, 2025, 10:53:35 PMApr 19
to dalit-movemen...@googlegroups.com

https://vikalpvimarsh.in/?p=6785

*पाकिस्तान’ अथवा ‘भारत का विभाजन’ : डॉ. आंबेडकर के विचारों के कुपाठ के बरक्स -रामायन राम*
भारत-विभाजन की माँग और उस के इर्द गिर्द की राजनीति पर अपनी पार्टी के नज़रिए को स्पष्ट करते हुए डॉक्टर आंबेडकर ने एक महत्वपूर्ण पुस्तक लिखी थी। आजकल इस पुस्तक के कुछ अंशों को सन्दर्भ से काटते हुए मनमाने ढँग से उद्धृत किया जाता है। 
यह लेख आंबेडकर द्वारा सावरकर की राजनीति के खुले विरोध को उद्घाटित करता है और दोनों को एक साथ लाने की सभी आशंकाओं का अंत कर देता है। इसे प्राथमिकता के साथ पढ़ा जाना चाहिए।
आंबेडकर के गंभीर अध्येता रामायन राम ने इस पुस्तक का सन्दर्भ सहित तर्कपूर्ण और वस्तुनिष्ठ विश्लेषण करते हुए यह विचारोत्तेजक आलेख तैयार किया है।


--
SUBSCRIBE YOUTUBE CHANNEL https://www.youtube.com/channel/UCvKfEVTBc57lj5X_57i3LNA?sub_confirmation=1
 
This Group will have an opportunity to discuss threadbare the issues of common interests related to the sc,st,obc and those from weaker sections of the society. I welcome you to this group and request you to become a member and send Articles, Essays, Stories and Reports on related issues.
===================================================
Imp Note:-Sender will legally responsible for there content & email.
Please visit for new updates.
http://www.dmaindia.online/
=====================================================
---
You received this message because you are subscribed to the Google Groups "Dalit Movement Association" group.
To unsubscribe from this group and stop receiving emails from it, send an email to dalit-movement-asso...@googlegroups.com.
To view this discussion, visit https://groups.google.com/d/msgid/dalit-movement-association-/CAP04MXN6QXgke9_KEQACLmY8w69LAV0bLkeWyXMjqpB3ZjHgeQ%40mail.gmail.com.
Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages