इतना फॉरवर्ड करो की एक आन्दोलन बन जाये..................

6 views
Skip to first unread message

Gunja Sharma

unread,
Aug 16, 2011, 10:59:06 AM8/16/11
to CurrentVacancy
इतना फॉरवर्ड करो की एक आन्दोलन बन जाये दर्द होता रहा छटपटाते रहे,
आईने॒से सदा चोट खाते रहे, वो वतन बेचकर मुस्कुराते रहे
हम वतन के लिए॒सिर कटाते रहे”
Anna_Hazare-300x235.jpg

280 लाख करोड़ का सवाल है ...
भारतीय गरीब है लेकिन भारत देश कभी गरीब नहीं रहा"* ये कहना है स्विस
बैंक के
डाइरेक्टर का. स्विस बैंक के डाइरेक्टर ने यह
भी कहा है कि भारत का लगभग 280
लाख करोड़
रुपये उनके स्विस बैंक में जमा है. ये रकम
इतनी है कि भारत का आने वाले 30 सालों का बजट
बिना टैक्स के बनाया जा सकता है.
या यूँ कहें
कि 60 करोड़ रोजगार के अवसर दिए जा सकते है.
या यूँ भी कह सकते है
कि भारत के किसी भी गाँव से दिल्ली तक 4
लेन रोड बनाया जा सकता है. ऐसा भी कह सकते है कि 500 से ज्यादा सामाजिक
प्रोजेक्ट पूर्ण किये जा सकते है.
ये रकम इतनी ज्यादा है कि
अगर हर भारतीय को 2000 रुपये हर महीने भी दिए जाये तो 60 साल तक ख़त्म ना
हो. यानी
भारत को किसी वर्ल्ड बैंक से लोन लेने कि कोई जरुरत
नहीं है. जरा सोचिये ...
...हमारे भ्रष्ट राजनेताओं और नोकरशाहों ने कैसे देश को लूटा है और ये
लूट का सिलसिला अभी तक 2011 तक जारी है.
इस सिलसिले को अब रोकना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है. अंग्रेजो ने हमारे
भारत पर करीब 200 सालो तक राज करके करीब 1 लाख करोड़ रुपये लूटा.
मगर आजादी के केवल 64 सालों में हमारे भ्रस्टाचार ने 280 लाख करोड़ लूटा
है. एक तरफ 200 साल में 1 लाख करोड़ है और दूसरी तरफ केवल 64 सालों में
280 लाख करोड़ है.
यानि हर साल लगभग 4.37 लाख करोड़,
या हर महीने करीब 36 हजार करोड़ भारतीय मुद्रा स्विस बैंक में इन भ्रष्ट
लोगों द्वारा जमा
करवाई गई है. भारत को किसी वर्ल्ड बैंक के लोन की कोई दरकार नहीं है.
सोचो की कितना पैसा हमारे भ्रष्ट राजनेताओं और उच्च अधिकारीयों ने ब्लाक
करके
रखा हुआ है. हमे भ्रस्ट राजनेताओं और भ्रष्ट अधिकारीयों के खिलाफ जाने का
पूर्ण अधिकार
है.हाल ही में हुवे घोटालों का आप सभी को पता ही है - CWG घोटाला, २ जी
स्पेक्ट्रुम घोटाला , आदर्श होउसिंग घोटाला ... और ना जाने कौन कौन
से घोटाले अभी उजागर होने वाले है
........आप लोग जोक्स फॉरवर्ड करते ही हो. इसे भी इतना
फॉरवर्ड करो की पूरा भारत
इसे पढ़े ... और एक आन्दोलन बन जाये

udayan kumar sengupta

unread,
Aug 17, 2011, 3:22:33 AM8/17/11
to sharma...@gmail.com, CurrentVacancy
Do you Protest :
1.If any boy/men sitting on ladies/senior citize's seat in bus/metro
2. If any one throws coke/beer bottles in front of others house?
3. If any one illigally extent their flats/house beyond permission limit?
4. If any one starts buisiness from flats meat for
residence(doctor'chamber/shops/beauty sallon/photocopyng mechine etc.
No because those are useful to you) ?
5 Do you protest if any one driving wrongly ? (You will say it is police' job)
6. Do you protest when public school ask donation for admission ?
7. School charges money many activities for school. Do you protest ?
7. Do you protest when little childer come to door for
collecting(begging) money for school fate ?

There lot many more we face in day to day life all are
corruption/vrastachar.Wwe ignore them. Any vrastachar is vrastachar
big or small.

So first make yourself clean, then pont fingers to others. Charity
bigins at home . Read Mahatma Gandhi properly, then go support Anna.
Dont support anything blindly, read, read & read.


FOWAR THIS ALONG WITH ABOVE LETTER

> --
> You received this message because you are subscribed to the Google Groups
> "CurrentVacancy" group.
> To post to this group, send email to current...@googlegroups.com.
> To unsubscribe from this group, send email to
> currentvacanc...@googlegroups.com.
> For more options, visit this group at
> http://groups.google.com/group/currentvacancy?hl=en.
>
>

Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages