अभी कुछ समय पहले
मैंने एक फ़ोरम लगाने
का सुझाव दिया था
जहाँ पर हर तरह की बहस
की जा सके, जो कि यदा
कदा यहाँ चिट्ठाकार
पर होती रहती है जो कि
उपयुक्त मंच नहीं है।
हाई कमान वालों को
मेरा सुझाव इतना पसंद
आया कि उन्होंने मेरी
पूरी तरह ऐसी की तैसी
फ़िराने की सोची और
फ़ोरम के नामकरण की
ज़िम्मेदारी मुझ पर
डाल दी। अब मुझे कोई
उपयुक्त नाम नहीं सूझ
रहा, एक सूझा था पर वह
किन्हीं गुप्त
कारणों की वजह से
प्रयोग नहीं किया जा
सकता।
इसलिए अब आप लोगों से
सहायता की उम्मीद है।
कृपया अपने अपने
सुझाव प्रस्तुत
करें। जो नाम मैंने
प्रस्तावित किया था
वह "चौपाल" है, पर यह
प्रयोग नहीं किया जा
सकता तो इसलिए इसकी
सलाह न दीजिएगा।
कृपया ध्यान दें कि
फ़ोरम का नाम रखना है,
इसलिए कुछ अच्छा सा
नाम होना चाहिए जो कि
फ़ोरम के अर्थ और भाव
को प्रेषित करता हो,
जैसे कि "चौपाल" करता
है।
आपके सुझावों की
प्रतीक्षा है। :)
cheers
Amit
|| http://blog.igeek.info/ || http://www.diGitBlog.com/ ||
|| http://www.amitgupta.in/ || http://eye.amitgupta.in/ ||
|| http://blog.igeek.info/wp-plugins/igsyntax-hiliter/ ||
__________________________________________________
Do You Yahoo!?
Tired of spam? Yahoo! Mail has the best spam protection around
http://mail.yahoo.com
> आप जिस फ़ोरम की बात
> कर रहे हैं वो अपनी
> भूमिका में
> अक्षरग्राम से कैसे
> अलग
> होगा?
स्वामी जी, यह निर्णय
लेने का कार्य मैंने
अपने ज़िम्मे नहीं
रखा, मेरे से अधिक
समझदार लोग इस बारे
में सोचने के लिए
बैठे हैं। :)
> यदी किसी को
> कोई सार्वजनिक
> चर्चा करना है तो इस
> बात का निर्धारण
> कैसे करे
> की झोंटानुचव्वल का
> अखाडा कौन सा हो?
यह फ़ोरम किसी भी
प्रकार की चर्चा के
लिए होगी, चाहे वह
टेक्निकल हो या
सामाजिक। यानि कि
चाहें तो आप apple के bootcamp
के बारे में चर्चा कर
सकते हैं या चाहें तो
जेसिका लाल की हत्या
के बारे में। बस कुछ
साधारण से नियम
होंगे, कि किसी तरह की
गाली गलौच और flaming आदि न
हो, सभी शिष्टाचार का
पालन करेंगे तो सब
ठीक रहेगा। :)
इस फ़ोरम का एक मकसद उन
खामियों को पूरा करना
है जो कि चिट्ठाकार
जैसी mailing list में होती
हैं, जैसे कि यदि किसी
बात पर चर्चा हो रही
है तो ईमेल सभी के पास
जाती है, जिसे कोई
रूचि नहीं है उस
चर्चा में उसके पास
भी जाती है, खांमखा inbox
भर जाता है। जबकि
फ़ोरम में कोई भी
चर्चा आदि हो, जिसे
रूचि है वही उसमें
भाग लेगा, जिसने नहीं
लेना वह भाग नहीं
लेगा।
इस तरह इस mailing list को भी
हम विषय पर रख
सकेंगे। :)
> 1. संगोष्ठी
यह नाम मुझे कुछ
अच्छा लगा है, अन्य भी
अच्छे हैं पर यह उन
सबसे बढ़िया है। :)
> 4. चर्चायन
अब इसका क्या अर्थ
होता है जी? गूगलवा पर
तो नहीं मिला, आप ही
बताएँ।
बढ़िया प्रयास है
जयप्रकाश जी, दिमाग
के घोड़े थोड़ा और तेज़
दौड़ाईये। :)
वैसे एक नाम मैं
प्रस्तावित करता हूँ,
"परिचर्चा"।
अन्य भाई लोग भी
योगदान दें।
| Beta Thoughts
http://ms.pnarula.com | Mirchiseth
अमित जी के लिए
1 चर्चायन यानी चर्चा का केन्द्र या चर्चा की दिशा या2.परिचर्चा भी एक अच्छा नाम है । आप का निहितार्थ इस शब्द में प्रतिबिबिंत हो रहा है ।
--
Jayprakash Manas
Raipur (chhattishgarh)
India
अक्षरग्राम हिन्दी जालजगत में आपके हर कदम का साथी है। यह ग्रुप ब्लॉग हिन्दी के अग्रणी चिट्ठाकारों का मंच हैं जहां अलग अलग विषयों पर चर्चा अथवा हिन्दी ब्लॉगजगत से संबधित सूचनाएं होती हैं। यहाँ आप सर्वज्ञ, नारद, निपुण से भी मिल सकते हैं।
> 1 चर्चायन यानी चर्चा
> का केन्द्र या चर्चा
> की दिशा या
ज्ञानवर्धन के लिए
धन्यवाद, एक नया शब्द
सीखा। :)
> 2.परिचर्चा भी एक
> अच्छा नाम है । आप का
> निहितार्थ इस शब्द
> में प्रतिबिबिंत हो
> रहा है ।
धन्यवाद। मुझे लगा कि
आप "निहितस्वार्थ" कह
रहे हैं, पर दोबारा
पढ़ा तो देखा कि मैं
गलत पढ़ गय!! :D
जहाँ तक उफनती नदियों की बात है मेरे ख्याल से यह तो प्राकृतिक है पहले कुछ नए विचार आते हैं व कुछ ही लोग उस पर काम कर रहे होते हैं फिर टिपिंग पोइंट और सभी इस पर काम करने लगते हैं। आज कितने ऑनलाईन कैलंडर हैं। फिर कन्सोलिडेशऩ फेज जैसे कि जीमेल, याहू व हॉटमेल से हो चुका है। तो देखें हिन्दी जगत में आगे आगे क्या क्या होता है। कुछ पानी के लोटे इस नदी में हम सभी के होंगे।
जगदीश
.फ़ोरम तो कई बन सकते हैं पर जो
चलेगा वही टिकेगा। सो बन
जाये तो बुरा क्या।
संगठित और केंद्रीयकृत
प्रयास सुविधाकारी तो होते
हैं किंतु होते हैं
लोकतंत्र की मूल भावना के
विपरीत।
अंत में, चिट्ठाकारी के
नवसाक्षर जानना चाहेंगे
आलाकमान का अर्थ।
साहब, मुझे तो अभी से लग रहा है कि प्रस्तावित फ़ोरम पर खूब गर्मागर्म बहस होगी
और कभी कभी नौबत सरफुटौवल तक जाएगी. एकदम देश की संसद की तरह. संसद नाम कैसा
रहेगा?
जगदीश
- हितेंन्द्र
अंत में, चिट्ठाकारी के
नवसाक्षर जानना चाहेंगे
आलाकमान का अर्थ।
ए लो ईस्वामी जी पूरी कहानी भी कह चुके।
स्वामी जी मैं इस बात से सहमत हूं कि आप ब्लॉग व फॉरम सॉफ्टवेयर दोनो का प्रयोग एक ही तरह से कर सकते हैं। पर यहाँ अक्षरग्राम व फॉरम लगाने के पीछे मंशा कुछ इस प्रकार है। अक्षरग्राम को आप नोटिसबोर्ड समझिए जो कि कमरे के बाहिर समय समय पर लगाया जाता है। जबकि फॉरम एक तरह के कमरे हुए जहाँ आप जाकर बातजीत कर रहे हैं। कोई भी आकर बार बार पूछ सकता है कि भाई Inscript कैसे प्रयोग करते हैं या फिर फॉयरफाक्स में पंगा है इत्यादि।
पंकज
> मुझे तथाकथित
> आलाकमान के विचार
> जानके की उत्कट
> उत्सुकता है - उन देव
> का परिचय
> देवें! आपको इस पुण्य
> तकनीकी कर्म में
> झोंकने वाला अतिरथी
> कौन है?
अभी इस रहसोद्घाटन की
आज्ञा नहीं है, इसलिए
क्षमा करें। यदि ऐसा
न होता तो मुझे बलि का
बकरा बना के आगे
क्यों किया जाता!! ;)
हाँ वे "देव" एक से
अधिक हैं और यदि उचित
जानेंगे तो अपना
परिचय स्वयं दे
देंगे। :)
> लगता है आयू के
> साथ संतोषी हो चला
> हूं- मुझे हिंदी
> चिट्ठाकारों के
> ज्ञान
> की उफ़नती छलकती
> गगरियाओं में
> अंजुरियां भरने,
> नहाने और धोने के लिए
> और किन किन
> कडियों, संसाधनों पर
> जान होगा?
संतोषी होना कोई बुरी
बात नहीं है पर यदि
मनुष्य संतोष कर के
बैठ जाए तो प्रगति
कैसे होगी? ;) एक
उदाहरण प्रस्तुत
करने की गुस्ताखी
करूँगा, दूर-दराज की
यात्रा के लिए तो
पानी के जहाज बहुत थे,
फ़िर ट्रेन क्यों बनाई
गई? और ट्रेन भी
पर्याप्त थी तो फ़िर
हवाई जहाज़ क्यों
बनाया गया? :)
> साहब, मुझे तो अभी से
> लग रहा है कि
> प्रस्तावित फ़ोरम
> पर खूब गर्मागर्म
> बहस होगी
> और कभी कभी नौबत
> सरफुटौवल तक जाएगी.
> एकदम देश की संसद की
> तरह. संसद नाम कैसा
> रहेगा?
हा हा हा, बढ़िया सुझाव
है!! ;) :P
> एक सुझाव।
> चिट्ठाकार या
> अक्षरग्राम से अलग
> फोरम ही
> बनाना हो तो phpbb के
> बजाय
> गूगल-ग्रुप्स या
> याहू
> ग्रुप्स पर बनाया जा
> सकता
> है। उस के कई फायदे
> हैं, जो
> शायद गिनाने की
> ज़रूरत नहीं
> है। हाँ, यदि
> मेल-बॉक्स में
> मेल नहीं चाहिए तो उस
> में वह
> भी विकल्प है, और
> चाहिए तो वह
> भी।
ऐसे ग्रुप फ़ोरम की
तरह चर्चा आदि करने
के लिए पर्याप्त नहीं
हैं। कृपया इस विषय
पर मेरी प्रथम ईमेल
पढ़ें। उसमे मैंने कुछ
कारण बताएँ हैं जिसके
कारण ग्रुप फ़ोरम की
तरह प्रयोग नहीं हो
सकता। ग्रुप में जब
कोई चर्चा आदि होती
है तो जिन लोगों ने
ईमेल द्वारा सूचित
किया जाना चुना हुआ
होता है, उन सभी के पास
ईमेल जाती है, चाहे वे
चर्चा में भाग लेना
चाहें या न चाहें। पर
फ़ोरम में इस तरह नहीं
होता, वहाँ जिसको जिस
चर्चा में भाग लेना
होता है वह उसी में
लेता है और अन्य
विषयों को नज़रअंदाज़
कर सकता है। उसका inbox
अनचाही ईमेलों
द्वारा नहीं भरता।
दूसरे शब्दों में
कहें तो फ़ोरम ईमेल
ग्रुप का ही विकसित
रूप है। ईमेल ग्रुप
में चर्चा आदि का
दायरा छोटा होता है
जबकि फ़ोरम उसे काफ़ी
बढ़ा देता है। :)
> http://www.jitu.info/forum/
> पर भी phpbb फोरम बना था,
> पर चला
> नहीं।
रमण जी, मैं पुनः एक
तुच्छ उदाहरण द्वारा
अपनी बात समझाना
चाहूँगा।
यदि आज कोई इंटरनेट
से जुड़ी थोड़ी तकनीकी
जानकारी रखता है तो
उसने AJAX के बारे में
अवश्य सुना/पढ़ा होगा।
जीमेल इसका प्रयोग
करता है, वर्डप्रैस
इसका प्रयोग करता है,
और भी कई उदाहरण हैं।
आज जिसे देखो वही
इसका नाम और खूबियों
को भजता रहता है, पर यह
बहुत कम लोग जानते
हैं कि इस तकनीक को
सबसे पहले microsoft ने IE4
में xmlHttp के रूप में पेश
किया था(आज भी IE में यह
xmlHttp के रूप में ही है),
पर उस समय अन्य
ब्राउज़र बनाने वालों
ने इसका समर्थन नहीं
किया था। नतीजा यह
हुआ कि cross-browser न होने के
कारण यह तकनीक चली
नहीं, पर बाद में अन्य
ब्राउज़रों ने भी इसको
अलग रूप में अपना
लिया और AJAX के रूप में
हल्ला मच गया। आज
जिसे देखो वह यह
तकनीक प्रयोग करता है
या करना चाहता है।
तो इससे पता चलता है
कि आवश्यक नहीं कि जो
चीज़ पहले नहीं चली वह
बाद में भी नहीं
चलेगी। इसी तरह यह भी
नहीं कहा जा सकता कि
जो चीज़ पहले चल गई वह
बाद में भी चलेगी।
मेरे कहने का अर्थ है
कि भविष्य के गर्भ
में क्या है यह कोई
नहीं बता सकता(केवल
अनुमान लगा सकता है)।
हम अपना कर्म करते
हैं, फल अनुकूल मिलता
है या प्रतिकूल, यह
बाद में पता चलता है।
:)
> अंत में, चिट्ठाकारी
> के
> नवसाक्षर जानना
> चाहेंगे
> आलाकमान का अर्थ।
भईये, "आलाकमान" तो
मैंने यूँ ही हास्य
रस में कहा था। ;) :D
> ५॰ क्योंकि कहने का
> हक सबको है
कुछ ज्यादा बड़ा नहीं
हो गया? ;)
> शेष सोच कर लिखुँगा,
> कृपया एक बार इनपर भी
> विचार करें।
आप सोच कर और बताएँ,
फ़िलहाल सभी सुझावों
की indexing की जा रही है,
अंत में जो नाम
हाईकमान का खोजी
फ़ार्मूला
सर्वश्रेष्ठ जानेगा
वह रख दिया जाएगा। :)
> ध्यान
> पर उद्देश्य की ओर
> रहे । जैसा कि फोरम
> के
> नामकरण-संस्कार का
> हो रहा है । मन और
> मस्तिष्क उसी पर
> केन्द्रित हो तो
> ज्यादा
> अच्छा । अन्यथा समय
> भी नष्ट और मेहनत
> सहित नेट का भी खर्च
> । सो अर्जुन की भाँति
> निगाहें मछली की
> आँखों पर होनी चाहिए
> ।
बिलकुल सही कहा। :)
----- Original Message -----From: ई-स्वामीSent: Thursday, April 13, 2006 11:20 AMSubject: Chitthakar :: Re: हिन्दी फ़ोरम का नामकरण - कृपया सुझाव दें
2006/4/12, Jagdish Bhatia <mai...@gmail.com>:
और कभी कभी नौबत सरफुटौवल तक जा�¤8
आप सोच कर और बताएँ,
फ़िलहाल सभी सुझावों
की indexing की जा रही है,
अंत में जो नाम
हाईकमान का खोजी
फ़ार्मूला
सर्वश्रेष्ठ जानेगा
वह रख दिया जाएगा। :)
--- शैलेश भारतवासी
<bharat...@gmail.com> wrote:
> ५॰ क्योंकि कहने का
> हक सबको है
कुछ ज्यादा बड़ा नहीं
हो गया? ;)
> कहीं "खोजी
> फ़ार्म्युला" ये तो
> नहीं है ना कि - सारे
> प्रस्तावित नामों
> को एक साथ
> रख कर "अक्कड बक्कड"
> किया जायेगा??
>
> या फ़िर किसी -
> ज्योतिषी महाराज के
> "तोते" से एक नाम
> चुनने के लिये कहा
> जायेगा?
>
> या फ़िर - किसी सिक्के
> को ले के - चित-पट,
> चित-पट कर के नामों
> को रद्द करते
> चलेंगे फ़िर जो बचेगा
> उसे रख लेंगे??
>
> किसी छोटे बच्चे के
> हाथों नामों के ढेर
> में से एक चिट
> निकलवाई जायेगी??
अरे आपको कैसे पता चल
गया!! :o खोजी फ़ार्मूला
इन सभी का hybrid है, पर यह
बात तो बहुत ही गुप्त
थी, मेरे और हाईकमान
वालों के अतिरिक्त
कोई नहीं जानता था,
जिसने यह बनाया था
उसे तो सारी टैस्टिंग
पूरी होने के बाद मार
डाला था ताकि किसी और
को यह न बना के दे सके!!
;)
> नाम के साथ साथ लगे
> हाथों नाम चुनने की
> प्रक्रिया पर भी एक
> चेन मेल हो जाये ;)
क्यों मेरी ऐसी तैसी
फ़िरवाने की सोच रहे
हो यार, एक तो पता नहीं
आपको यह गुप्त बात
कैसे पता चल गई, और अब
क्या आप मुझे यहाँ से
बाहर फ़िकवाना चाहते
हो? :P
> वैसे शीर्षक तो छोटा
> और सारगर्भित होना
> चाहिए
> परन्तु कभी-२ बड़े
> शीर्षक भी काफी
> लुभावने होते हैं।
हाँ, कह तो सही रिये हो
भईये। कभी लीक से
हटकर भी कुछ करना
चाहिए!! :)
> आप वरिष्ट हैं, नाम
> की महिमा भलि-भाँति
> जानते हैं।
अजी काहे के वरिष्ठ
हैं, अभी तो बच्चे हैं
और जुम्मा जुम्मा आठ
दिन हुए नहीं पैदा
हुए। मज़ाक में नहीं
कह रहा हूँ, यदि मेरा
अनुमान गलत नहीं है
तो यहा के मेम्बरान
में मैं सबसे कम आयु
का हूँ। :)
Actually I like that feature very much, and I use my google groups and
yahoo groups in exactly the same way. I subscribe to about a dozen
groups on yahoo groups and an equal number on google groups, and get NO
MAIL in my inbox -- not one. I participate in only the threads I want
to, and visit only the forums I have time for. So, everyone who doesn't
like forum emails in their mailbox should set their group settings as
such, and if a forum owner wants that to be the default option, I am
sure that can be set too.
> दूसरे शब्दों में
> कहें तो फ़ोरम ईमेल
> ग्रुप का ही विकसित
> रूप है।
How is it a more developed form?
> ईमेल ग्रुप
> में चर्चा आदि का
> दायरा छोटा होता है
> जबकि फ़ोरम उसे काफ़ी
> बढ़ा देता है। :)
How does that happen?
And calling it an "email-group" is not correct, IMO. It is a group that
can be used as an online forum or an email group or a combination,
depending upon how the users and the owners set it up.
>
> > http://www.jitu.info/forum/
> > पर भी phpbb फोरम बना था,
> > पर चला
> > नहीं।
>
> रमण जी, मैं पुनः एक
> तुच्छ उदाहरण द्वारा
> अपनी बात समझाना
> चाहूँगा।
I understand that everything doesn't have to happen the same way
everytime, and everone has a right to initiate or run a forum in
whatever way they want. I am only expressing my opinion and
preferences, and will tell you what are the shortcomings of a phpbb
board as I know it. You may have something else in mind, and some of
what I say may be invalid.
If I host a forum on my server, my server needs to be as reliable as
google's or yahoo's -- and I can't afford that. What if there is server
downtime on my server? In a year from now, my interests may change, my
preferences and priorities may change, I may no longer be interested in
keeping my domain name, I may be hit by a bus, whatever. We run a forum
called Hindi-forum on yahoo, and the person who started it, and still
owns it, is no longer around in the group, but a couple of group
managers are still successfully running it. This may be harder to
achieve on a personal server based group. Also, people feel more
ownership in a group when it is hosted on a "public" site. All this is
applicable to Akshargram based resources too, but I guess that is an
exception and we should not make too many of them.
That is why I would say, patronize an existing forum, or create a new
one on the same lines. But as I said, that is just the opinion of one
person.
Regards.
> > दूसरे शब्दों में
> > कहें तो फ़ोरम ईमेल
> > ग्रुप का ही विकसित
> > रूप है।
>
> How is it a more developed form?
see, both things are for discussion, but in a forum,
you can selectively subscribe to a thread & be
notified of replies to only that. however in a group,
you can't be selective, if you choose to get email
notifications, you will receive all emails.
> And calling it an "email-group" is not correct, IMO.
> It is a group that
> can be used as an online forum or an email group or
> a combination,
> depending upon how the users and the owners set it
> up.
the way I see it, calling it an email-group is
justified in the sense that it started like that
initially. web-browsable interfaces were added to it
later on. :)
> I understand that everything doesn't have to happen
> the same way
> everytime, and everone has a right to initiate or
> run a forum in
> whatever way they want. I am only expressing my
> opinion and
> preferences, and will tell you what are the
> shortcomings of a phpbb
> board as I know it. You may have something else in
> mind, and some of
> what I say may be invalid.
first off, we are not gonna use phpBB, that's
definite. :) and I did take your response as your
opinions, you are free to express them & I respect
them, there's no denying that, you are ofcourse more
experienced than me, so by knowing your opinons etc. I
will definitely be doing myself a favour. :)
> If I host a forum on my server, my server needs to
> be as reliable as
> google's or yahoo's -- and I can't afford that.
who says?
> What
> if there is server
> downtime on my server?
there's nothing like 100% surety, there always is a
chance of technical failure. however, most good hosts
have almost 100% uptime, since they also know that a
downtime looks bad on them. but still its a
possibility, even Yahoo & Google are not immune to it,
sometimes even Yahoo mail is inaccessible & Gmail is
also down sometimes. :)
> In a year from now, my
> interests may change, my
> preferences and priorities may change, I may no
> longer be interested in
> keeping my domain name, I may be hit by a bus,
> whatever. We run a forum
> called Hindi-forum on yahoo, and the person who
> started it, and still
> owns it, is no longer around in the group, but a
> couple of group
> managers are still successfully running it. This may
> be harder to
> achieve on a personal server based group. Also,
> people feel more
> ownership in a group when it is hosted on a "public"
> site. All this is
> applicable to Akshargram based resources too, but I
> guess that is an
> exception and we should not make too many of them.
well, I think that some info has to be released in the
wild to prevent speculation!! ;) this forum will be
hosted at akshargram. :)
कहीं आप आलाकमान का शाब्दिक
अर्थ तो नहीं पूछ रहे? शायद
"आलाकमान" की जगह "आला कमान"
या "आला-कमान" लिखा जाना
चाहिए ताकि ग़लत उच्चारण
("आलोकमान" जैसा) का भी डर न हो
और सही अर्थ (High Command) भी पता
चले। Implied meaning बता ही दिया गया
है।
Have you seen Google Groups lately? It gives you this very facility. In
any case, it is not a differentiating factor of groups and forums.
Several forum software don't have this feature while, as I said, Google
groups does. It's just another feature, which can be added to any
forum/group software. These terms - forums and groups - are anyway very
broad in definition and used interchangeably. The two types of
groups/forums that *I think* you are talking about are these:
1. Web-based free services that allow you to create your forums in 5
minutes flat. e.g.: Yahoo!Groups, Google Groups, etc.
Advantages: Free; no installation required; unlimited space and
bandwidth.
2. Forums software that you can download and install on your own web
server e.g. PHPbb, and umpteen others.
Advantages: Extensive customization options; advanced user access
controls; more control; ability to create sub-groups.
Basic and most often required features remain same in both.
<snipped>
>
> > If I host a forum on my server, my server needs to
> > be as reliable as
> > google's or yahoo's -- and I can't afford that.
>
> who says?
>
Affordability is a personal and subjective thing. If Raman K says that
he cannot, you better believe him :). And I agree with him about
Google's and Yahoo's servers being more efficient and reliable than my
$4-a-month-hosting.
> > What
> > if there is server
> > downtime on my server?
>
> there's nothing like 100% surety, there always is a
> chance of technical failure. however, most good hosts
> have almost 100% uptime, since they also know that a
> downtime looks bad on them. but still its a
> possibility, even Yahoo & Google are not immune to it,
> sometimes even Yahoo mail is inaccessible & Gmail is
> also down sometimes. :)
>
Downtime is not the only thing. In fact, it is a non-issue for the most
part. The more important things to ask are - who is going to pay for
everything, and for how long? What if after two years you refuse to
pay? Where would all the messages go? What would happen to the post
that I wrote at 3 a.m. in the morning explaining my philosophy about
life in great detail? Where would that collective community resource
that typically gets generated by a discussion forum go? That's why
Raman's insistence on a "more public" domain. Of course Google and
Yahoo are private companies too. But I still would probably trust them
more on this than paricharcha.com for instance, no offense intended. I
have my own domains as well. And that's why I know that sometimes it
can get difficult to keep them going due to lack of time and resources
(and even interest). I have been able to keep them going so far. But
whether I will be able to do that 3 or 5 years from now? I don't know.
Exactly what Raman says below.
> > In a year from now, my
> > interests may change, my
> > preferences and priorities may change, I may no
> > longer be interested in
> > keeping my domain name, I may be hit by a bus,
> > whatever. We run a forum
> > called Hindi-forum on yahoo, and the person who
> > started it, and still
> > owns it, is no longer around in the group, but a
> > couple of group
> > managers are still successfully running it. This may
> > be harder to
> > achieve on a personal server based group. Also,
> > people feel more
> > ownership in a group when it is hosted on a "public"
> > site. All this is
> > applicable to Akshargram based resources too, but I
> > guess that is an
> > exception and we should not make too many of them.
>
> well, I think that some info has to be released in the
> wild to prevent speculation!! ;) this forum will be
> hosted at akshargram. :)
>
>
Lastly, if you take my advice, do what you want. Don't worry about
naysayers. You didn't really ask for opinions anyway. You asked for a
name. Fair enough. Had you asked for help, suggestions, or support -
which you incidentally may if you want the community to join the forum
- then the community would be within its rights to ask you, "kyo.n
bhai, isakii kyaa zaruurat hai. aisaa kyaa hogaa isase jo abhii maujood
chiizo.n se nahii.n ho sakataa". And then it would expect you to
explain that as well.
Vinay
नमस्कार बिरादरी
भाईयों,
अभी कुछ समय पहले
मैंने एक फ़ोरम लगाने
का सुझाव दिया था
जहाँ पर हर तरह की बहस
की जा सके, जो कि यदा
कदा यहाँ चिट्ठाकार
पर होती रहती है जो कि
उपयुक्त मंच नहीं है।
हाई कमान वालों को
मेरा सुझाव इतना पसंद
आया कि उन्होंने मेरी
पूरी तरह ऐसी की तैसी
फ़िराने की सोची और
फ़ोरम के नामकरण की
ज़िम्मेदारी मुझ पर
डाल दी। अब मुझे कोई
उपयुक्त नाम नहीं सूझ
रहा, एक सूझा था पर वह
किन्हीं गुप्त
कारणों की वजह से
प्रयोग नहीं किया जा
सकता।
इसलिए अब आप लोगों से
सहायता की उम्मीद है।
कृपया अपने अपने
सुझाव प्रस्तुत
करें। जो नाम मैंने
प्रस्तावित किया था
वह "चौपाल" है, पर यह
प्रयोग नहीं किया जा
सकता तो इसलिए इसकी
सलाह न दीजिएगा।
कृपया ध्यान दें कि
फ़ोरम का नाम रखना है,
इसलिए कुछ अच्छा सा
नाम होना चाहिए जो कि
फ़ोरम के अर्थ और भाव
को प्रेषित करता हो,
जैसे कि "चौपाल" करता
है।
आपके सुझावों की
प्रतीक्षा है। :)
cheers
Amit
श्री अमित जी
मैं ९ नाम पहले ही प्रेषित कर चुका हूँ।
बहुत सोचने के बाद कुछ और नाम दिमाग से गुजरे हैं।
लिख भेज रहा हूँ, विचार कीजियेगाः
१॰ संगोष्ठि
२॰ आसुति (आसवन करने की क्रिया मतलब मूल-छालन)
३॰ चलो चर्चा करें
४॰ छिद्रान्वेषण (गुण-दोष ढूँढ़ना)
५॰ तेल और तेल की धार
६॰ द्विपाश्विक (द्विपक्षी)
७॰ अपनी डगर, अपने रास्तें
८॰ प्रत्यालोचना (आलोचना की समीक्षा)
९॰ वाकोपवाक (तर्क-वितर्क)
१०॰ सन्निपात (अनेक बातों का एक साथ उपस्थित होना)
जरूर गौर फरमाइएगा।
धन्यवाद
शैलेश भारतवासी
हिंदी प्रेमी
मुंबई
> मैं ९ नाम पहले ही
> प्रेषित कर चुका
> हूँ।
> बहुत सोचने के बाद
> कुछ और नाम दिमाग से
> गुजरे हैं।
> लिख भेज रहा हूँ,
> विचार कीजियेगाः
.......
> जरूर गौर फरमाइएगा।
धन्यवाद, आपके सुझाए
गए नाम भी अन्य सुझाए
गए नामों की तरह
नाम-खोजी तंत्र को
खिला दिए गए हैं। :)
cheers
Amit
|| http://blog.igeek.info/ || http://www.diGitBlog.com/ ||
|| http://www.amitgupta.in/ || http://eye.amitgupta.in/ ||
|| http://blog.igeek.info/wp-plugins/igsyntax-hiliter/ ||
__________________________________________________
> अरे भाई चौपाल कैसा
> रहेगा
> ठेठ देसी शब्द है.
> मगर
> सदियों से ज़िंदा
> है।
हिन्दी प्रेमी
भाईसाहब, "चौपाल" तो
बहुत बढ़िया नाम है और
आप लोगों से सहायता
माँगने से पहले मैंने
यही नाम सुझाया था, पर
हाई कमान वालों ने यह
कह नकार दिया कि यह
प्रयोग नहीं कर सकते,
कुछ गुप्त कारण हैं
जो कि मुझे नहीं बताए
जा सकते। अपनी पहली
ईमेल में मैंने यह
बात aबताई थी कि कोई इस
नाम को न सुझाए, यह
पहले से ही नकारा जा
चुका है!! अब आप इस नाम
को सुझा कर क्यों जले
पर नमक छिड़क रहे हो
भाई!! ;)