विज्ञान अंग्रेज़ी मैं vijyan लिखेंगे या vigyan

290 views
Skip to first unread message

Vipul Jain

unread,
Aug 31, 2007, 3:54:31 AM8/31/07
to Chit...@googlegroups.com
थोड़ा cunfusion है,
विज्ञान अंग्रेज़ी मैं vijyan लिखेंगे या vigyan
बोलते हम vigyan हैं और हिन्दी में लिखा vijyan जाता है।

विपुल

Shastri JC Philip

unread,
Aug 30, 2007, 3:57:31 PM8/30/07
to Chit...@googlegroups.com
विज्ञान के लिये उत्तरभारतीय उच्चारण
Vigyan
 
एवं दक्षिणभारतीय उच्चारण
Vignan
 
लिखा जाता है क्योंकि ज्ञ का उच्चारण दोनों जगह
अलग तरीके से होता है
 
 -- शास्त्री जे सी फिलिप
 
हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है
http://www.Sarathi.info
 
 
-------------

आलोक कुमार

unread,
Aug 31, 2007, 4:00:49 AM8/31/07
to Chit...@googlegroups.com
बोलते भी vijyan ही हैं। vigyan बोलना ही गलत है। ज्ञ अपने आप में अलग
अक्षर है ही नहीं। जैसे क्ष - क और ष को मिल कर बना है पर फिर भी कुछ लोग
उसे छ बोलते हैं जैसे अछर, लछमी आदि - उसी तरह ज और ञ मिल कर बना
विज्ञान, विग्यान बन गया है।

2007/8/31, Vipul Jain <drvip...@gmail.com>:


--
Can't see Hindi? http://devanaagarii.net

Hariram

unread,
Aug 31, 2007, 6:36:07 AM8/31/07
to Chithakar
शुद्ध रूप "विज्‍ञान" है जिसका रोमन "vijñān" है।

लेकिन Basic Latin में "vijnaan" लिखकर काम चला सकते हैं। दक्षिण भारतीय
संस्कृत पण्डित ज्ञ का शुद्ध उच्चारण कर पाते हैं। उत्तर भारत में तो
उच्चारण में अनेक त्रुटियाँ दिखाई देती हैं।

हरिराम

On 31 अग, 13:00, "आलोक कुमार" <a...@devanaagarii.net> wrote:
> बोलते भी vijyan ही हैं। vigyan बोलना ही गलत है। ज्ञ अपने आप में अलग
> अक्षर है ही नहीं। जैसे क्ष - क और ष को मिल कर बना है पर फिर भी कुछ लोग
> उसे छ बोलते हैं जैसे अछर, लछमी आदि - उसी तरह ज और ञ मिल कर बना
> विज्ञान, विग्यान बन गया है।
>

> 2007/8/31, Vipul Jain <drvipulj...@gmail.com>:

Rajesh Roshan

unread,
Aug 31, 2007, 6:52:18 AM8/31/07
to Chit...@googlegroups.com
इसका मूल तो मैं नही जनता लेकिन गूगल के ट्रांस्लिट्रेशन सेवा में यह vigyaan लिखने पर विज्ञान आता है.

मजेदार तथ्य तो यह है की vijyaan लिखने पर भी विज्ञान आता है
 
Rajesh Roshan
 
--
Rajesh Roshan

Suresh Chiplunkar

unread,
Aug 31, 2007, 6:54:18 AM8/31/07
to Chithakar
हरिराम जी
महाराष्ट्रियनों में भी "विज्ञान" को vidnyan बोलते हैं, जैसे "ज्ञानेश"
को dnyanesh, अब क्या माना जाये? मुझे लगता है कि यह "द" और "न्य" से
मिलकर बना है।

> > > विपुल- उद्धृत पाठ छिपाएँ -
>
> उद्धृत पाठ दिखाए

sanjay | जोग लिखी

unread,
Aug 31, 2007, 7:50:03 AM8/31/07
to Chithakar
जहाँ तज मैं समझता हूँ यह vijnaan" होगा. उच्चारण "विग्यान" करते है., जो
की गलत है. गुजरात में विग्नान उच्चारित होता है. असली उच्चारण खो गया
है.

arvind mishra

unread,
Aug 31, 2007, 7:54:49 AM8/31/07
to Chithakar
it is vijnan or vigyan not vijyan
arvind

Abhishek

unread,
Aug 31, 2007, 3:07:08 PM8/31/07
to Chit...@googlegroups.com
हरिराम जी,
आपने विज्ञान के उच्चारण के लिये जो लिखा वो एकदम सही है, किन्तु कृपया इसे उत्तर भारत और दक्षिण भारत का विषय ना बनायेँ  इस प्रकार की जेनरलाइज़्ड (generalized) टिप्पणी कर के । ऐसा मै इसलिये कह रहा हूँ क्योंकि मै पिछले कई सालों से बैंगलोर मे ही रहता हूँ और मेरा अपना अनुभव यहाँ के उच्चारण का, अच्छा नही रहा है । बहुत से उदाहरण हैं लेकिन सिर्फ़ एक लिख रहा हूँ यहाँ पर -

कृष्ण को तो यहाँ कृष्ण (Krishna) ही बुलाते हैं लेकिन वृक्ष, व्रुक्ष (Vruksha) बन जाता है ।
ख, घ, छ, भ इत्यादि के भी उच्चारण मे यहाँ बहुत त्रुटियाँ रहती हैं ।

आशा है आप मेरी बात को अन्यथा नही लेंगे ।

धन्यवाद
~ अभिषेक
--
Thanks & Regards
Abhishek

Hariram

unread,
Sep 1, 2007, 9:24:15 AM9/1/07
to Chithakar
अभिषेक जी एवं अन्य सभी बन्धुगण,

सही कहा है आपने।

यहाँ प्रश्न सिर्फ यही है कि "ज्ञ" का शुद्ध और मूल रूप क्या है?

कौन कैसे उच्चारण करता है या लिखता है, यह प्रश्न नहीं है।

चूँकि यहाँ इस गूगल ग्रूप में उदारहण या सचित्र विवरण देकर समझाना सम्भव
नहीं है। इसलिए "देवनागरी लिपि का क्रमविकास" नामक शोध से अपने चिट्ठे पर
""देवनागरी संयुक्ताक्षर "ज्ञ" का रहस्य"" में सचित्र विवरण सहित समझाने
का प्रयास किया है। कृपया सभी देखें और अपनी राय दें। यदि कोई गलती हो तो
बतायें ताकि सुधार किया जा सके।
http://hariraama.blogspot.com/2007/09/secret-of-devanaagarii-conjunct-jna.html

सादर।

हरिराम


On 1 सित, 00:07, Abhishek <itsabhishe...@gmail.com> wrote:
> हरिराम जी,

> आपने विज्ञान के उच्चारण के लिये जो लिखा वो एकदम सही है, .... इस प्रकार की जेनरलाइज़्ड
> (generalized) टिप्पणी कर के । ....

Pawan

unread,
Oct 25, 2007, 2:41:54 PM10/25/07
to Chithakar
"ज्ञ" का सही उच्चारण "jna" यनि "ज्+ञ" ही है। इसमें कोई शंका की बात
नहीं है। मैं नया सदस्य हूँ, इस लिए आज लिख रहा हूँ।

On Sep 1, 6:24 am, Hariram <harira...@gmail.com> wrote:
> अभिषेक जी एवं अन्य सभी बन्धुगण,
>
> सही कहा है आपने।
>
> यहाँ प्रश्न सिर्फ यही है कि "ज्ञ" का शुद्ध और मूल रूप क्या है?
>
> कौन कैसे उच्चारण करता है या लिखता है, यह प्रश्न नहीं है।
>
> चूँकि यहाँ इस गूगल ग्रूप में उदारहण या सचित्र विवरण देकर समझाना सम्भव
> नहीं है। इसलिए "देवनागरी लिपि का क्रमविकास" नामक शोध से अपने चिट्ठे पर
> ""देवनागरी संयुक्ताक्षर "ज्ञ" का रहस्य"" में सचित्र विवरण सहित समझाने
> का प्रयास किया है। कृपया सभी देखें और अपनी राय दें। यदि कोई गलती हो तो

> बतायें ताकि सुधार किया जा सके।http://hariraama.blogspot.com/2007/09/secret-of-devanaagarii-conjunct...


>
> सादर।
>
> हरिराम
>
> On 1 सित, 00:07, Abhishek <itsabhishe...@gmail.com> wrote:
>
>
>
> > हरिराम जी,
> > आपने विज्ञान के उच्चारण के लिये जो लिखा वो एकदम सही है, ....  इस प्रकार की जेनरलाइज़्ड
> > (generalized) टिप्पणी कर के । ....
> > > शुद्ध रूप "विज्ञान" है जिसका रोमन "vijñān" है।
>

> > > लेकिन Basic Latin में "vijnaan" लिखकर काम चला सकते हैं।- Hide quoted text -
>
> - Show quoted text -

Reply all
Reply to author
Forward
0 new messages